Netflix Top 10 in Pakistan: भारत में हर जॉनर की फिल्में बनती हैं और पसंद की जाती हैं. शायद ही यहां कोई ऐसा टॉपिक हो जो कि निर्देशकों से छूट गया हो. यही वजह है कि यहां की फिल्में और सीरीज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जाती हैं. नेटफ्लिक्स पर इन दिनों भारतीय फिल्में-सीरीज खूब ट्रेंडिंग में हैं. जिनको दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इन फिल्मों-सीरीज को पाकिस्तान में भी धड़ल्ले से देखा जा रहा है. चलिए आपको नेटफ्लिक्स की उन 10 फिल्मों-सीरीज के बारे में बताते हैं-


लापता लेडीज
किरण राव और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म लापता लेडीज कहानी बड़ी दमदार है. इस फिल्म में गांव में होने वाली शादी और वहां के लोगों की मानसिकता के बारे में बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म को पाकिस्तान में खूब पसंद किया जा रहा है. 




शैतान
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान को भी भारत में दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म में एक सुपरनेचुरल थ्रिलर कहानी है, जो कि एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पाकिस्तान भी दीवाना है. 


अमर सिंह चमकीला
पंजाब के पहले रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित फिल्म को 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया था. अमर सिंह चमकीला का क्रेज पाकिस्तान में देखने को मिल रहा है. 


दंगे
फिल्म दंगे की कहानी में एक्शन और ड्रामा देखने को मिलता है. अहान भट्ट और हर्षवर्धन राणे की इस फिल्म को 26 अप्रैल को रिलीज किया था. दंगे को भी पाकिस्तान में चाव से देखा जा रहा है. 




आर्टिकल 370
फरवरी में थिएटर्स में रिलीज होने के बाद 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म आर्टिकल 370 को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस फिल्म में यामी गौतम की एक्टिंग को खूब सराहा गया. आर्टिकल 370 के भी पाकिस्तान में चाहने वाले हैं. 


डंकी
शाहरुख खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक डंकी की कहानी बिना वीजा के अवैध तरीके से दूसरे देशों में जाने वाले लोगों पर आधारित है. यह फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसके बाद 15 फरवरी को इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया था. डंकी को भी पाकिस्तान में जमकर देखा जा रहा है. 




एनिमल
अल्फा मेन्स की कहानी पर आधारित रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल को भी पाकिस्तान में खूब प्यार मिला. 


12वीं फेल
12वीं फेल की कहानी रियल लाइफ हीरो आईपीएस मनोज शर्मा पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़का गरीबी से लड़कर पढ़ाई करता है और आगे बढ़ता है. यह फिल्म भी पड़ोसी मुल्क में देखी जा रही है. 


हीरामंडी
कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी का भारत में खूब जलवा दिखा. इस सीरीज को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. पाकिस्तान में भी हीरामंडी जमकर देखी जा रही है. 




मामला लीगल है 
रवि किशन और यशपाल शर्मा जैसे धुरंधर कलाकारों से सजी हुई वेब सीरीज मामला लीगल है बढ़िया कॉमेडी है. इसकी कहानी में आपको कोर्टरूम की अनोखी दुनिया दिखेगी. इस सीरीज का क्रेज भी पाकिस्तान में दिखा. 


यह भी पढ़ें: चुनावी सर्वे क्‍यों हो रहे फेल? Manoj Bajpayee ने दिया ऐसा जवाब Prashant Kishor भी माथा पकड़ लेंगे!