नई दिल्ली: विनोद खन्ना कमाल की एक्टिंग करते थे, हर आम और खास उनके अभिनय का दीवाना था. वो ऐसे कलाकार थे जिन्होंने विलेन और लीड हीरो दोनों का किदार निभाया और फिल्मी दुनिया ने खूब सराहा. एक खास बात उन्हें दूसरों से अलग करती है वो है उनकी फिल्मों के शानदार गाने. उनकी फिल्मों के गीत के बोल भी ऐसे होते थे कि...हरेक की जुबान पर चढ़ जाता था. यादों की दुनिया में हमेशा के लिए अपनी जगह बना लेता था. गाने के बोल कुछ इस तरह के होते थे जो बदन को सिहरा देते, रुह को तड़पा देते और पांव को थिरकने पर मजबूर कर देते थे. आइए आपके लिए पेश है विनोद खन्ना पर फिल्माए गए 11 सदाबहार गाने जिसने बॉलीवुड पर राज किया.


1- जिंदगी तो बेवफा है, एक दिन ठुकराएगी...


2- रुक जाना नहीं, तू कहीं हार के...




3- हम को तुमसे हो गया है प्यार क्या करें...


4- जाते हो जाने जाना, आखिरी सलाम लेते जाना...



5- हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे, मरने वाला कोई...



6- आज फिर तुमपे प्यार आया है...



7- छेड़ मेरे हमराही गीत कोई ऐसा...



8- वादा करले साजना तेरे बिना...



9- कोई होता जिसको अपना हम अपना कह लेते यारों...



10- लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है...



11- जब कोई बात बिगड़ जाए जब कोई मुश्किल पड़ जाए...



अपने जमाने के दिग्गज फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना का आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 70 साल के थे. खन्ना को शरीर में पानी की कमी के चलते 31 मार्च को सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के अधिकारियों ने उनके निधन की वजह के बारे में बताने से इनकार कर दिया है.


अंतिम बार शाहरूख खान स्टारर फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आए थे विनोद खन्ना


विनोद खन्ना ने साल 1968 में ‘मन का मीत’ फिल्म के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें ‘मेरे अपने’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘कुर्बानी’, ‘दयावान’ और ‘जुर्म’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए खासतौर पर याद किया जाता है. अंतिम बार वह साल 2015 में शाहरूख खान स्टारर फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आए थे.