Ajay Devgn Movies Opening Day Collections: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 2 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म में तबु, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा ये जानने के लिए फैंस बैचेन हैं.

हालांकि, फिल्म को लेकर बज काफी कम है तो ऐसे में रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म पहले दिन 4-5 करोड़ या उससे भी कम कलेक्शन कर सकती है. ऐसी भी खबरें हैं कि फिल्म अक्षय कुमार की सरफिरा की तरह ओपनिंग कर सकती है, जो कि अजय देवगन की फिल्मों के हिसाब से काफी कम होगा. मालूम हो कि सरफिरा ने पहले दिन सिर्फ 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.

टॉप 5 ओपनर फिल्में

ऐसे में आइए जानते हैं अजय देवगन की अब तक टॉप 5 सबसे बड़ी ओपनर फिल्में कौनसी रही हैं. अजय देवगन को बाजीराव सिंघम के रोल के लिए जाना जाता है. सिंघम सीरीज को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म सिंघम रिटर्न्स अजय देवगन की पहले दिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने 31.68 करोड़ से खाता खोला था. 

  फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (DAY 1)
1- सिंघम रिटर्न्स 31.68 करोड़
2- गोलमाल रिटर्न्स 30.10
3- टोटल धमाल 15.91
4- दृश्यम 2 15.38
5- शैतान 14.50

दूसरे नंबर पर गोलमाल रिटर्न्स है. गोलमाल रिटर्न्स ने ओपनिंग डे पर 30.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे नंबर पर टोटल धमाल का नाम है. इस फिल्म का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.91 करोड़ था. चौथे नंबर पर दृश्यम 2 है. दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ कमाए थे. वहीं पांचवे नंबर पर शैतान है. इस फिल्म ने पहले दिन 14.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.

औरों मैं कहां दम था कि बात करें तो ये एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म का क्लैश जाह्नवी कपूर की उलझ से है. जाह्नवी जोरों-शोरों से फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं. अब देखना होगा कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा होने वाला है.

ये भी पढ़ें- किसी भी रोल के लिए अपने बाल नहीं काटेंगी श्रीदेवी की बेटी Janhvi Kapoor, बोलीं- धड़क के वक्त मम्मी ने बहुत डांटा था