'वॉर'
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने अब तक 318 करोड़ रुपये की कमाई की है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वानी कपूर भी नज़र आई हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स फिल्माए गए हैं, जिसकी खूब तारीफ भी हुई है.
'कबीर सिंह'
समीक्षकों ने शाहिद कपूर और कियारा आडवानी की इस फिल्म को खूब खरी खोटी सुनाई. फिल्म पर महिला विरोधी होने का आरोप भी लगा. इन सब निगेटिव प्रचार के बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. फिल्म ने लाइफटाइम रन में 278.24 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया.
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
साल की शुरुआत में 11 जनवरी को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी. इसने धीरे धीरे कर के 244.06 करोड़ रुपये का धमाकेदार बिज़नेस किया. फिल्म में विकी कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है.
'भारत'
सलमान खान की फिल्म भारत भी इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे भी नज़र आए हैं. इसने 209.36 करोड़ रुपये का कारोबार किया. अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी.
'हाउसफुल 4'
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' ने 206 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ये फिल्म पांचवें नंबर पर है. इसमें अक्षय के अलावा, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे.
खास बात ये है कि अक्षय की ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली साल की दूसरी और डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली इस साल की तीसरी फिल्म है. उनकी 'मिशन मंगल' ने 200.16 करोड़ रुपये और केसरी ने 153 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है.
नोट: आपको बता दें कि सलमान खान की 'दबंग 3' ही अब एकमात्र ऐसी फिल्म रिलीज़ होनी बाकी है, जो कमाई के मामले में साल की इन पांच बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ सकती है.