Top 5 Web Series: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी ये 5 धमाकेदार वेब सीरीज, सोनाली बेंद्रे भी करेंगी डेब्यू
Top 5 Web Series: इस सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से एक धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्म रिलीज होने वाली हैं. जिसमें एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की डेब्यू वेब सीरीज भी शामिल है.
![Top 5 Web Series: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी ये 5 धमाकेदार वेब सीरीज, सोनाली बेंद्रे भी करेंगी डेब्यू Top 5 web series of Amazon prime, hotstar, Netflix, Zee5 all set to stream on June 10 Top 5 Web Series: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी ये 5 धमाकेदार वेब सीरीज, सोनाली बेंद्रे भी करेंगी डेब्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/a6d7bde2afe730cf157a6b6fc8ee752f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top 5 Web Series: सिनेमाघरों के साथ-साथ फैन्स में ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज भी काफी बढ़ गया है. जिसके आधार पर फिल्मों के अलावा वेब सीरीज के लिए भी फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बीच हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं, इस हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज ऑनलाइन रिलीज होनी वाली हैं. जिसमें बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) की डेब्यू वेब सीरीज भी शामिल हैं.
कोड एम 2
छोटे पर्दे की सबसे बड़ी अदाकाराओं में से एक जेनिफर विंगेट जल्द ही अपनी सुपरहिट वेब सीरीज 'कोड एम सीजन 2' से वापसी करने जा रही हैं. साल 2020 मे रिलीज हुई इस वेब सीरीज में जेनिफर विंगेट तनुज विरवानी आर्मी ऑफिसर के किरदार के में नजर आएंगी. यह वेब सीरीज 9 जून को वूट एप पर रिलीज की जाएगी.
द ब्रोकन न्यूज
हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं. सोनाली बेंद्रे जी5 एप की अपकमिंग वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. 10 जून को रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज में सोनाली के अलावा एक्टर जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर अहम रोल में मौजूद हैं.
अर्ध
टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और बॉलीवुड एक्टर राजपाल बहुत जल्द ही ओटीटी फिल्म 'अर्ध' में नजर आने वाले हैं. जी5 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में राजपाल यादव एक किन्नर का किरदार निभा रहे हैं, जोकि देखना काफी दिलचस्प रहेगा. मालूम हो कि बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक की यह डेब्यू फिल्म है.
साइबरवार
'साइबरवार' वूट एप पर रिलीज होने वाली इस हफ्ते की दूसरी वेब सीरीज है. क्राइम थ्रिलर से भरपूर इस वेब सीरीज में टीवी एक्टर मोहित मलिक और सान्या ईरानी लीड रोल में मौजूद हैं. वर्तमान समय में देश में बढ़ते साइबार क्राइम के आधार पर इस वेब सीरीज की कहानी को दर्शाया जाएगा.
उड़न पटोलास
अमेजन मिनी टीवी पर 10 जून को 'उड़न पटोलास' ( Udan Patolas) वेब सीरीज को ऑन लाइन रिलीज किया जाएगा. इस वेब सीरीज में 4 लड़कियों की कहानी को दर्शाया गया है. जोकि उनके आम जीवन के किस्से नौकरी, रिश्ते, लव आदि मुद्दों के आधार पर बनी हुई है. इस वेब सीरीज में अपूर्व अरोड़ा, सुखमणि सदन, पोपी जब्बल और आस्था सिदाना अहम किरदारों में मौजूद हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)