Top 7 Hindi Movies BO Collection: भारतीय सिनेमा के अंतर्गत अलग-अलग भाषाओं में फिल्में बनती हैं. सभी भाषाओं में हर हफ्ते सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस हर फिल्म सफल नहीं होती. कुछ फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है, कुछ कम सफल होती हैं और बहुत सारी फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं. पिछले कुछ सालों से फिल्में हिट हुईं या फ्लॉप ये सब उसकी कमाई पर आंका जाने लगा है. साउथ की फिल्मों का रिस्पॉन्स देखते हुए अब उन्हे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाता है, वहीं हिंदी भाषा की फिल्में साउथ की भाषाओं में रिलीज होने लगी हैं. हिंदी भाषा की फिल्मों को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा है.
2023 में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने Box Office पर बेहतरीन कमाई की. इन फिल्मों ने हिंदी भाषाओं में अच्छा कलेक्शन किया लेकिन यहां हम उन फिल्मों के हिंदी कलेक्शन की बात करेंगे जो पिछले कुछ सालों में आईं. इन फिल्मों ने दुनियाभर में तो अच्छा बिजनेस किया ही लेकिन हिंदी भाषा में 500 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन स्कोर किया. चलिए आपको अब तक की टॉप-7 ऐसी हिंदी फिल्मों के बारे में बताते हैं. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.
इन 7 हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा मिलकर हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में फिल्में रिलीज कर रहे हैं. यहां आपको हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7 फिल्मों का कलेक्शन बता रहे हैं और इसका पूरा डाटा Sacnilk के मुताबिक लिया गया है.
जवान
एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रलीज किया गया था. फिल्म जवान शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ रुपये के आस-पास का कलेक्शन किया है. वहीं इस फिल्म ने हिंदी भाषा में 520.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
गदर 2
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 स्वतंत्रता दिवस 2023 पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए. फिल्म गदर 2 ने 525.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.
पठान
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान गणतंत्र दिवस 2023 पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का जबरदस्त एक्शन सीन दिखाया गया. इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं हिंदी भाषा में फिल्म ने 524.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
बाहुबली: द कॉन्क्लूजन
28 अप्रैल, 2017 को रिलीज हुई फिल्म बाहुबली 2 का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया. इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1174 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं सिर्फ हिंदी भाषा में 510.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
एनिमल
1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने भी जबरदस्त कमाई की. रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया, वहीं सिर्फ हिंदी में 502.42 करोड़ का बिजनेस किया.
केजीएफ: चैप्टर 2
14 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म केजीएफ 2 को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार यश ने जबरदस्त एक्टिंग की. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ के करीब बिजनेस किया. वहीं सिर्फ हिंदी भाषा में 435.33 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई थी.
दंगल
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म दंगल साल 2016 में रिलीज हुई थी. आमिर खान की इस फिल्म न वर्ल्डवाइड 2 हजार करोड़ के करीब का बिजनेस किया था, वहीं सिर्फ हिंदी भाषा में 374.43 करोड़ का बिजनेस किया था.