कोच्चि: मलयालम फिल्म जगत के अभिनेता पृथ्वीराज का कहना है कि लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री के अपहरण  की घटना से वह बेहद क्षुब्ध हैं और इस घटना ने केरल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से उनका सिर एक पुरुष के तौर पर शर्म से झुक गया है.


अभिनेत्री का शुक्रवार को कुछ लोगों ने त्रिसूर से कोच्चि लौटने के दौरान अपहरण कर लिया था. हालांकि वह कुछ ही देर बाद उनके चंगुल से छूटने में कामयाब रही थीं, लेकिन आरोप है कि इस दौरान उनके साथ बदतमीजी हुई और उन्हें कथित उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा. इस मामले में उनके चालक के शामिल होने की आशंका है, जिसके लिए उसे हिरासत में लिया गया है.

पृथ्वीराज ने अपने फेसबुक पेज पर शनिवार को लिखा, "आंख खुलते ही इस खौफनाक खबर का पता चला, जिसने मुझे परेशान कर दिया.. इस घटना ने एक पुरुष के तौर पर मेरा सिर शर्म से झुका दिया है."

उन्होंने कहा, "मैं एक सप्ताह में उनके साथ काम करने वाला था, लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि वह फिलहाल कैमरे का सामना करने की स्थिति में नहीं हैं और इसलिए फिल्म से अलग हो रही हैं. मैं इस लड़की को जानता हूं. यह भी जानता हूं कि वह कितनी बहादुर हैं. इस घटना ने यदि उन्हें इस कदर प्रभावित किया है कि वह अपने सबसे पसंद के काम से दूरी बना ले तो मैं कल्पना कर सकता हूं कि यह कितना भयावह रहा होगा."

उन्होंने इस मामले में प्रभावी जांच की मांग की.