Bollywood's biggest controversies of 2018: बॉलीवुड इस साल ऐसी कंट्रोवर्सी में फंसा जिसके दाग शायद ही कभी मिट पाएं. ग्लैमर की दुनिया की चकाचौध भले ही हर किसी को पंसद आती है लेकिन उसे पीछे की घिनौनी कहानी इस साल मीटू के जरिए सामने आई तो सुनने वालों के होश उड़ गए. वैसे तो बॉलीवुड कभी फिल्मों के टॉपिक को लेकर विवादों में रहता तो कभी सितारों के बयान पर हंगामा मचता है. लेकिन इस साल कुछ ऐसा हुआ जिसे सिनेमा के इतिहास में कोई भुला नहीं पाएगा. सालों बाद अभिनेत्री तनुश्री दत्ता जब भारत वापस लौटीं तो उन्होंने मीटू अभियान के तरह नाना पाटेकर पर शोषण के आऱोप लगाए. ये विवाद थमा भी नहीं था कि संस्कारी एक्टर का आलोकनाथ पर रेप का आऱोप लगा. मीटू में इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए और ये भी साफ हो गया कि नारीवाद पर खुलकर बहस करने वाले बॉलीवुड में काम करने वाली महिलाएं किस स्थिति से गुजर रही हैं. इसके अलावा भी कई वजहों से बॉलीवुड विवादों में रहा. साल की शुरूआत 'पद्मावत' कंट्रोवर्सी से हुई. फिल्म रिलीज के बाद जब स्वरा भास्कर ने एक टिप्पणी की तो खूब बवाल मचा. अक्षय कुमार भी विवादों में छाए  रहे. रिएलिटी शो के दौरान मल्लिका दुआ पर एक कमेंट उन्हें बहुत भारी पड़ा. 'मनमर्जियां' और 'ज़ीरो' और 'लवयात्रि' जैसी फिल्म का मामला कोर्ट तक पहुंचा. आपको बताते हैं कि इस साल बॉलीवुड किस वजह से बॉलीवुड विवादों में रहा-


स्वरा भास्कर का 'पद्मावत' विवाद


'करणी सेना से सुलह और सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद 'पद्मावत' इस साल जनवरी में रिलीज तो हो गई लेकिन बवाल नहीं थमा. कहीं दीपिका की नाक काटने पर इनाम देने की घोषण की गई तो कहीं थियेटर से लोगों को डरा धमका कर वापस कर दिया गया. लेकिन फिल्म देखने के बाद बिरादरी की ही एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली के इरादों पर सवाल उठाए तो बहुत से लोग ये बर्दाश्त नहीं हुआ. स्वरा ने डायरेक्टर पर जौहर सीन का महिमामंडन करने का आरोप लगाया.  स्वरा ने ओपन लेटर में लिखा, 'फिल्म देखने के बाद महसूस हुआ कि महिलाएं सिर्फ योनि तक ही सीमित रह गई हैं. महिलाएं चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं. हां, महिलाओं के पास यह अंग होता है लेकिन उनके पास और भी बहुत कुछ है, इसलिए लोगों की पूरी जिंदगी वजाइना पर केंद्रित, इस पर नियंत्रण करते हुए, इसकी हिफाजत करते हुए, इसकी पवित्रता बरकरार रखते हुए नहीं बीतनी चाहिए.''  इस बयान क स्वरा को ट्रोल भी किया गया लेकिन कुछ लोगों ने उनकी बातों से सहमति भी जताई.


अक्षय कुमार के भद्दे कमेंट के लिए पत्नी ट्विंकल ने मांगी माफी


'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' रिएलिटी शो को जज कर रहे अक्षय कुमार ने मल्लिका दुआ पर ऐसा कमेंट किया जो उन्हें नागवार गुजरा. शो के दौरान अक्षय ने कहा, ''आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं'. इसे सुन मल्लिका दुआ को गुस्सा आया और उन्होंने अक्षय कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने अक्षय से कहा, 'क्या आप अपनी बेटी नितारा से भी ऐसी ही कहते हैं कि आप घंटी बजाओ मैं आपको बजाता हूं.'' मामला यहीं नहीं थमा बल्कि उनके पिता विनोद दुआ ने भी अक्षय को निशाने पर लेते हुए कहा, “ मैं इस बेवकूफ अक्षय कुमार को सबक सिखाऊंगा. क्या ये उसका सेंस ऑफ ह्यूमर और भाषा है?'' इस कमेंट की वजह से अक्षय कुमार की काफी आलोचना हुई. ये मामला तब शांत हुआ जब खुद उनकी पत्नी ट्विंकल ने इस पर माफी मांगी.


तनुश्री दत्ता की वापसी, MeToo में फंसी बड़ी हस्तियां


जुलाई में सालों बाद जब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने वतन वापसी की तो किसी ने सोचा नहीं था कि उनके एक बयान के बाद बॉलीवुड में भूचाल आ जाएगा. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने मीटू मूवमेंट का जिक्र करते हुए अपने साथ हुए छेड़छाड़ की कहानी दोहराई. उन्होंने बॉलीवुड पर आरोप लगाया कि  2008 में जब उन्होंने खुलकर बोला तो फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी उनके सपोर्ट में नहीं आया.



 तनुश्री ने बताया कि फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की. इस मामले ने तूल पकड़ा और खूब बहस हुई. बॉलीवुड दो हिस्सों में बटा लेकिन कुछ ही समय में तनुश्री दत्ता का पलड़ा भारी पड़ा और इंडस्ट्री ने उनका खुलकर समर्थन किया. तनुश्री के हौसले से अभिनेत्रियों की आवाज बुलंद हुई. दर्जनों अभिनेत्रियां सामने आईं और अपने साथ हुए छेड़छाड़ और शोषण की घटनाओं का खुलासा किया. सनसनी उस वक्त फैल गई जब संस्कारी एक्टर आलोकनाथ पर रेप के आरोप लगे.



आलोक नाथ पर यौन शोषण का आरोप राइटर और फिल्ममेकर विनता नंदा ने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 1993 में सीरियल तारा के लीड एक्टर ने उनके साथ रेप किया. पहले उन्होंने नाम नहीं बताया लेकिन बाद में खुलकर बात की. उस वक्त विनता नंदा इस सीरियल की राइटर थीं.


इसके बाद मीटू मूवमेंट में साजिद खान, कैलाश खेर, सुभाष कपूर, चेतन भगत, रजत कपूर और विकास बहल जैसी बड़ी हस्तियों पर आरोप लगे. बॉलीवुड के बड़े सितारों के लिए जवाब देना मुश्किल हो गया. हालात को देखते हुए अक्षय कुमार ने साजिद को अपनी फिल्म 'हाउसफुल 4' से निकाल दिया तो वहीं आमिर खान ने सुभाष कपूर की फिल्म 'मुगल' से किनारा कर लिया. हालांकि फिल्म छोड़ने और फिल्म से निकालने से कैसे इस समस्या का समधान होगा इस बारे में किसी ने बात नहीं की.


पाकिस्तान में पैदा होने के बयान पर फंसे सोनू निगम


सोनू निगम खुलकर बोलते हैं और जब भी बोलते हैं विवाद तय है. इस साल दिसंबर में एक चैनल से बातचीत में सोनू निगम ने म्यूजिक कंपनियो से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक बयान दिया. उन्होंने कहा, ''कभी -कभी लगता है कि अच्छा होता कि पाकिस्तान में पैदा हुए होते तो भारत में हमें अच्छा काम मिल रहा होता. क्योंकि अभी ऐसा हो गया है कि भारतीय सिंगर्स म्यूजिक कंपनी को शो के लिए पैसा देते हैं. अगर आप उनको पैसे नहीं देते हैं तो वो आपका गाना बजाएंगे ही नहीं और गाना आपको दिलवाएंगे ही नहीं.'' इसके बाद ही उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.


बाद में सोनू निगम ने खुद सामने आकर सफाई देते हुए कहा, ''मैंने यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया था.और इन लोगों ने इसे बदलकर 'पाकिस्तान में पैदा होना मेरे लिए बेहतर होता, ऐसा होता तो मुझे काम मिल रहा होता' लिख दिया. मैं क्या कह सकता हूं."


नसीरुद्दीन शाह ने जताई हिंसा को लेकर चिंता, नेताओं ने कहा- देश छोड़ दो 


साल खत्म होते होते दिसंबर के आखिरी हफ्ते में नसीरुद्दीन शाह के एक बयान पर खूब हंगामा मचा. उन्होंने एक इंटरव्यू में देश में लगातार हो रही हिंसा पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि पुलिस अफसर की मौत से ज्यादा यहां गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है. ये देखकर उन्हें अपने बच्चों की फिक्र होती है. नसीर ने कहा, ''हमने अपने बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी. मुझे फिक्र होती है कि कल कोई मेरे बच्चों को घेर ले और पूछे कि तुम हिंदू हो या मुसलमान तो उनके पास कोई जवाब नहीं होगा. हालात जल्दी सुधरते मुझे नज़र नहीं आ रहे हैं. इन बातों से मुझे डर नहीं लगता., ग़ुस्सा आता है. मैं चाहता हूँ कि हर राइट थिंकिंग इंसान को ग़ुस्सा आना चाहिए. डर नहीं लगना चाहिए.''



इसके बाद कुछ लोगों ने इसे अपने हिसाब से समझा कि नसीरुद्दीन शाह को भारत में रहने से डर लगता है. भेड़चाल में किसी ने उनके बयान को समझने की कोशिश नहीं की और टिप्पणियां आने लगीं. नेताओं ने तो यहां तक कह डाला कि नसीरुद्दीन शाह को महागठबंधन ज्वाइन करना चाहिए क्योंकि सभी डरे हुए लोग वहीं पर हैं. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उन्हें देश छोड़ने की सलाह दी तो वहीं बाबा रामदेव ने उन्हें 'गद्दार' तक कह डाला. एक बीजेपी विधायक ने तो ये भी कह दिया ये एक्टर पाकिस्तान चले जाएं और टिकट-वीजा का प्रबंध वो करके देंगे.


हालात ये हुए कि नसीरुद्दीन शाह को सामने आकर सफाई देनी पड़ी. उन्होंने ये कहना पड़ा कि 'मुझे यहां से कोई नही निकाल सकता. यह मेरा मुल्क है और मेरा शरीर इसी मुल्क की मिट्टी में दफन होगा.'


बॉलीवुड के ये पांच बड़े विवाद थे लेकिन इसके अलावा भी बॉलीवुड कई वजहों से साल भर सुर्खियों में रहा-




  • करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई. इसके एक सीन में स्वरा भास्कर मास्टरबेशन करती दिखी थीं. इस सीन को लेकर कुछ ने विरोध भी जताया. बाद में स्वरा ने कहा ,‘‘मुझे पता था कि लोग मेरी आलोचना करेंगे. ...इस दृश्य से लोगों को धक्का लगेगा. कुछ इसे शर्मनाक कहेंगे. मैं कुछ मामलों में काफी उदार विचार रखती हूं, राजनीतिक मामलों पर अपने विचार रखती हूं, इसलिए लोग मुझ पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.''

  • फिल्म 'मनमर्जियां' के एक सीन को लेकर सिख कम्युनिटी काफी नाराज रही. अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक सिख लड़के  किरदार में दिखे. एक सीन में वो अपनी पगड़ी (टर्बन) उतारकर सिगरेट पीते दिखे. इसे ही लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस पर अनुराग कश्यप ने सफाई देते हुए माफी मांग ली. हालांकि बढ़ते विवाद को देख डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इरोज इंटरनेशनल ने इस सीन को डिलीज करा दिया. उस वक्त अनुराग कश्यप इंडिया में नहीं थे और ये सब कुछ उनको बिना सहमित में लिए ही किया गया. बाद में अनुराग कश्यप को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने इरोज इंटरनेशनल हेड का नंबर भी पब्लिकली पोस्ट कर दिया. कई दिनों तक इस वजह से विवाद चलता रहा. पढ़ें विस्तार से


  • कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' फिल्म विवादों में रही. इस फिल्म की अनाउंसमेंट होते ही केतन मेहता ने कंगना पर आरोप लगाए कि फिल्म का आइडिया उनका था लेकिन उसे चुरा लिया गया. फिल्म के डायरेक्टर क्रिश ने शूटिंग के दौरान ये फिल्म छोड़ दी जिसके बाद कंगना खुद डायरेक्टर बनीं. यही वजह थी कि सोनू सूद ने फिल्म बीच में छोड़ दी. इस पर भी सोनू और कंगना के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुए. सोनू सूद की पत्नी का किरदार निभा रही स्वाति सेमवाल ने भी फ़िल्म को छोड़ने का एलान कर दिया. शूटिंग शुरु होने से लेकर खत्म होने तक ये फिल्म लगातार विवादों में रही.

  • सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म लवरात्रि के नाम को लेकर इस साल खूब विरोध प्रदर्शन हुए. मामला कोर्ट तक पहुंचा और फिर फिल्म का नाम बदलकर लव यात्रि कर दिया गया. इस फिल्म से सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने एक्टिंग में कदम रखा. हालांकि ये फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच पाई.

  • शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' भी रिलीज से पहले विवादों में रही. फिल्म के एक पोस्‍टर में शाहरुख खान सड़क पर हाथ में कृपाण लिए दिखे. इसे लेकर सिख समुदाय ने नाराजगी व्‍यक्‍त की. इस मामले में सिख समुदाय ने शाहरुख खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में केस भी दर्ज कराया.