Top Day 1 Openers Of 2023: साल 2023 में अब तक कईं बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि कई फिल्में पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुईं तो कई ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया. चलिए यहां जानते हैं. इस साल अब तक रिलीज हुई किन फिल्मों की पहले दिन की कमाई शानदार रही है.
साल 2023 की टॉप ओपनर फिल्में कौन सी हैं?
इस साल कई बड़े सितारों से सजी बॉलीवुड फिल्मों ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया. इनमें शाहरुख खान की ‘पठान’ से लेकर‘रणबीर-श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और अब रणवीर-आलिया की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल है. इन फिल्मों की पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो इन्होंने डबल डिजीट में कमाई की. लेकिन टॉप ओपनर का रिकॉर्ड अब भी पठान के नाम ही दर्ज है. कमाई की बात करें तो
- शाहरुख खान की 'पठान' ने पहले ही दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया था
- टॉप ओपनर फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'आदिपुरुष' है. प्रभास की इस फिल्म ने पहले दिन 32.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- टॉप ओपनर फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ है. इसने रिलीज के पहले दिन 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
- लिस्ट में चौथे नंबर पर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13.25 करोड़ रुपये कमाए थे.
- टॉप ओपनर फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है. इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 11.50 करोड़ है.
- छठे नंबर पर अजय देवगन की 'भोला' है. इस फिल्म की पहले दिन की कमआई 10.50 करोड़ रुपये रही थी.
- सातवें नंबर पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ है. इस फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
- 'द केरल स्टोरी' ने लिस्ट में आठवी पोजिशन पर जगह बनाई है. इसने अपनी रिलीज के पहले दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- कार्तिक आर्यन और कीर्ति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ ने 5.50 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. ये लिस्ट में 9वें स्थान पर है.
- 10वें नंबर पर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
साल 2023 में अभी कईं और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं
वहीं साल 2023 में कईं और बड़ी फिल्में अभी रिलीज होने की कतार में हैं. इनमें सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 भी शामिल है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि तारा सिंह और सकीना की जोड़ी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना 'गदर' मचा पाती है.
यह भी पढ़ें:-राजकुमार राव के गन्स एंड गुलाब्स के फर्स्ट वीडियो लुक ने मचाया तहलका, दर्शकों को दिलाई 90 के दशक की याद