Hindi Remake Of Ravi Teja Movies: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस समय साउथ का खूब बोल-बाला चल रहा है. पुष्पा (Pushpa) के रिलीज होने के बाद से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हर जगह छा गए हैं. पुष्पा के रिलीज होने के बाद से अल्लू अर्जुन हिंदी भाषी ऑडियन्स के भी फेवरेट बन गए हैं. इसी तरह से कई साउथ के कलाकार हैं जो बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अल्लू के बाद अब साउथ के अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कहे जाने वाले रवि तेजा (Ravi Teja) भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म खिलाड़ी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के साथ वह हिंदी भाषी ऑडियन्स के सामने आने वाले हैं. रवि तेजा हिंदी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही यहां जाने जाते हैं. उनकी कई तेलुगु फिल्मों के हिंदी रीमेक बने हैं जो सुपरहिट साबित हुए हैं. इन फिल्मों में अक्षय कुमार और सलमान खान (Salman Khan) जैसे कलाकारों ने काम किया है. आज आपको रवि तेजा की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनका बॉलीवुड में रीमेक बना है.


किक
सलमान खान की फिल्म किक (Kick) भी रवि तेजा की फिल्म का रीमेक है. तेलुगु में इसी नाम से ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. उसके बाद साजिद नाडियाडवाला ने इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला लिया था.



Mouni Roy Bengali Wedding: मंडप पर आते समय मौनी रॉय को सता रहा था ये डर, इस तरह खुद को संभालती आईं नजर


राउड़ी राठौर
अक्षय कुमार की फिल्म राउड़ी राठौर (Rowdy Rathore) सुपरहिट साबित हुई थी. ये फिल्म रवि तेजा की फिल्म विक्रमारकुडु का हिंदी रीमेक है. फिल्म की खास बात ये है कि इसका डायरेक्शन एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने किया था और जब इसका रीमेक बनाया गया तो उसे प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया.



अंजाना अंजानी
बहुत ही कम लोगों को पता है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म अंजाना अंजानी (Anjaana Anjaani) भी तेलुगु फिल्म का रीमेक है. ये रवि तेजा की फिल्म इटलु श्रावणी सुब्रमण्यम का रीमेक  है. इस फिल्म की कहानी काफी अलग थी. जिसकी वजह से सिद्धार्थ आनंद ने इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला लिया था.



Watch: साउथ इंडियन ब्राइड बनी Mouni Roy ने जब पलकें झुकाए मंडप में ली एंट्री तो दूल्हे राजा Suraj Nambiar हार गए थे अपना दिल


इंसान
रवि तेजा की साल 2002 में बनी तेलुगु फिल्म खड्गम का हिंदी रीमेत बनाया गया था.इस फिल्म का नाम इंसान रखा गया था और इसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और तुषार कपूर अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इंसान में अक्षय कुमार एक रिक्शा चालक के किरदार में नजर आए थे.