Total Dhamaal Box Office Collection: शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. इस फिल्म को बंपर ओपेनिंग मिली है. मल्टी स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 16.50 करोड़ की कमाई की है.
फिल्म की कमाई के आंकड़े तरन आदर्श ने जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि नॉन-हॉलीडे पर रिलीज हुई इस फिल्म के लिए ये कमाई धमाकेदार है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ेगी.
इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय दत्त, संजय मिश्रा,बोमन ईरानी, ईशा गुप्ता, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और आफताब शिवदासानी जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं. लंबी चौड़ी स्टार कास्ट वाली इस फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 'धमाल' सीरीज की यह तीसरी फिल्म है. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है.
समीक्षकों ने तो इस फिल्म को कुछ खास नहीं बताया है और ना ही रेटिंग अच्छी दी है लेकिन इसके इतर ये फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है. देखने से पहले जानें कैसी है कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल'
यहां देखें पब्लिक रिव्यू