Total Dhamaal Box office Collection: कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. कामकाजी दिनों में भी फिल्म जमकर कमाई कर रही है. कल बुधवार के आंकड़े भी आ गए हैं. रिलीज के 6ठें दिन भी फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं अब तक ये फिल्म कुल 88 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है.


फिल्म की कमाई के आंकड़े तरन आदर्श ने जारी किए हैं. फिल्म ने पहले दिन 16.50 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी. शनिवार को फिल्म ने 20.40 करोड़ कमाए. वहीं रविवार की छुट्टी का इस फिल्म को पूरा फायदा मिला और इसने 25.50 करोड़ रुपए की कमाई की. चौथे दिन सोमवार को भी लोग ये फिल्म देखने पहुंचे. सोमवार को इस फिल्म ने 9.85 करोड़, मंगलवार को 9.85 करोड़ और बुधवार को 7.05 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर 6 दिनों में ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 88.05 करोड़ कमाई कर चुकी है.






इसमें अजय देवगनमाधुरी दीक्षितअनिल कपूरअरशद वारसीरितेश देशमुखजावेद जाफरीसंजय दत्तसंजय मिश्रा,बोमन ईरानीईशा गुप्ताजॉनी लीवरराजपाल यादव और आफताब शिवदासानी जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं. इनकी कॉमेडी लोगों को काफी पसंद आ रही है. दर्शकों का कहना है कि फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी की जोड़ी काफी जम रही है. 


लंबी चौड़ी स्टार कास्ट वाली इस फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. कमाई के आंकड़े को देखते हुए ये कह सकते हैं कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.


आपको बता दें कि भारत में इस फिल्म को 3700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है जबकि ओवरसीज़ में 786 स्क्रीन्स पर फिल्म प्रदर्शित हुई है. समीक्षकों ने तो इस फिल्म को कुछ खास नहीं बताया है और ना ही रेटिंग अच्छी दी है लेकिन इसके इतर ये फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है.  देखने से पहले जानें कैसी है कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल'


 


'धमाल' सीरीज की यह तीसरी फिल्म है. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है.


Hot News Full: भाई के रोका सेरेमनी में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा