83 और एक था टाइगर बनाने वाले कबीर खान के पास है करोड़ों की दौलत, नेटवर्थ जान दंग रह जाएंगे
Kabir Khan Net Worth: एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी शानदार फिल्में देने वाले निर्देशक कबीर खान की गिनती फिल्मी दुनिया के चोटी के डायरेक्टर्स में की जाती है.
Total Net Worth Of Kabir Khan: सिनेमाटोग्रॉफर (Cinematographer) के रूप में अपने फिल्म करियर (Film Career) की शुरुआत करने वाले कबीर खान को फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में बहुत ही दिग्गज फिल्म निर्देशक (Director) माना जाता है. उनके निर्देशन में एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) और बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) जैसी शानदार फिल्में बन चुकी हैं. इसके साथ कबीर खान का शुमार फिल्म जगत के काफी अमीर फिल्मकारों (Rich Filmmakers) में किया जाता है. आइए कबीर खान की टोटल नेटवर्थ के बारे में जानते हैं.
कबीर खान फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ एक राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. वो फिल्मों के निर्माण से मोटी कमाई करते हैं. इसके अलावा फिल्म लेखन के जरिये भी पैसा कमाते हैं. फिल्म लेखन के साथ वो दूसरे प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों को भी डायरेक्ट करने की रकम लेते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कबीर खान की टोटल नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है.
आलीशान घर
कबीर खान का मुम्बई में अपना शानदार घर है. उनके घर में जरूरत की सभी चीजों को शामिल किया गया है. अपने आलीशान घर में कबीर खान अपनी पत्नी मिनी माथुर और बच्चों के साथ रहते हैं. उनके घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. इसके साथ कबीर खान के पास कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन आमतौर पर वो अपनी ऑडी क्यू 7 में सफर करना पसंद करते हैं.
फिल्मी करियर
कबीर खान (Kabir Khan) ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों को डायरेक्ट किया है, लेकिन उन्हें साल 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) से पहचान मिली. इसके अलावा उन्होंने बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan), न्यूयॉर्क (New York), काबुल एक्सप्रेस (Kabul Express) और 83 जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है. आजकल वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
बॉलीवुड का वो विलेन, जिसे अपना लकी चार्म मानते थे धर्मेंद्र, पढ़ें सदाविशव अमरापुरकर की अनकही बातें