मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर देशभर के करीब आधे राज्यों में थिएटर बंद होने से फिल्मों की रिलीज प्रभावित होने हुई है. इसके अलावा जिन राज्यों में फिल्में रिलीज़ भी हो रही हैं, वहां थिएटरों में लोगों की कम उपस्थिति है. कोरोना के खौफ के चलते फिल्मों की शूटिंग भी कैंसिल हो रही है. फिल्म इंडस्ट्री को इस बड़े झटके के कारण तकरीबन 750 से 800 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा. जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए यह जानकारी दी.
कोमल नाहटा ने कहा कि 750-800 करोड़ रुपये के नुकसान का उनका अनुमान महज 15-17 दिनों को लेकर है और अगर इसी तरह से आगे भी थिएटर बंद रहते हैं और फिल्मों की शूटिंग नहीं होती, तो यह नुकसान और भी बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि ओवरसीज मार्केट में भी हिंदी फिल्मों को रोजाना करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है.
उल्लेखनीय है रविवार के दिन फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ (FWICE) ने मुम्बई में अन्य कई फिल्म संगठनों के साथ फैसला लिया था कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से एहतियातन फिल्म, सीरियल्स, वेब शोज और ऐड फिल्मों की शूटिंग बंद रखी जाएगी.
कोमल ने कहा कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से 'बागी 3' और 'अंग्रेजी मीडियम' को खासा नुकसान झेलना पड़ा. उन्होंने कहा कि सिर्फ 'बागी 3' को ही 25 से 30 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है. उन्होंने कहा कि थिएटर बंद होने से जो दर्शक फिल्म देखने नहीं जा पाए और कोरोना वायरस के भय से फिल्में देखने नहीं जा रहे लोगों से होने वाला कारोबार ऐसा कारोबार है, जिसे 'डेड लॉस' कहा जाएगा यानी ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.
कोमल नाहटा ने कहा कि अगर बड़ी फिल्मों की रिलीज की बात की जाए तो देशभर में हिंदी फिल्मों का रोज़ाना कारोबार तकरीबन 60 से लेकर 80 करोड़ के बीच होता है. कोमल के मुताबिक, अगर आम फिल्मों से जुड़े कारोबार की बात की जाए तो रोजाना करीब 25 करोड़ का कारोबार होता है.
कोरोना वायरस के प्रभाव में शाहिद कपूर की 'जर्सी', रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' और अन्य बड़ी फिल्मों की शूटिंग रद्द होने का हवाला देते हुए कोमल ने कहा कि अगर फिल्मों की शूटिंग कैंसिल करनी पड़ जाए तो यूनिट के साथ जुड़े तमाम कलाकारों व अन्य लोगों के कॉम्बीनेशन डेट्स का मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है, जिसका खमियाजा निर्माता को उठाना पड़ता है.
कोमल ने एबीपी न्यूज़ से इस बात का भी जिक्र किया कि फिल्मों की रिलीज टलने से सालभर में रिलीज की जाने वाली तमाम फिल्मों का कैलेंडर प्रभावित होगा, ऐसे में अधिक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से टकराएंगी और इसका नुकसान भी फिल्म के निर्माताओं को ही उठाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
कैमिला कैबेलो के हवाना सॉन्ग का कोरोना वर्जन वायरल, आनंद महिंद्रा ने की लड़की की सराहना
oronavirus Live Updates: पुणे में अस्पताल से भागा संदिग्ध निकला पॉजिटिव, पुलिस ने घेराव कर पकड़ा