कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गई थीं डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल, राजेश खन्ना के साथ किया था काम!
सिंपल कपाड़िया को जो सफलता फिल्मों में हीरोइन बनकर नहीं मिली उससे ज्यादा इज्जत-सम्मान उन्हें बतौर कॉस्टयूम डिज़ाइनर बनकर मिला था.
बात आज इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया की जो फिल्मों में तो आईं लेकिन उन्हें अपनी बहन जैसी सफलता नहीं मिल सकी थी. डिंपल कपाड़िया की पहली ही फिल्म ‘बॉबी’ सुपरहिट थी, फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट दिवंगत स्टार ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. यही नहीं, डिंपल कापडिया की शादी इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई थी, जिसके चलते भी उन्हें खूब सुर्खियां मिली थीं. बहरहाल, डिंपल से उलट सिंपल कब फिल्मों में आई और कब चलीं गईं, दर्शक इसे नोटिस ही नहीं कर सके थे.
आपको बता दें कि सिंपल कपाड़िया ने 1977 में आई फिल्म ‘अनुरोध’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में सिंपल के अपोजिट राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद सिंपल अन्य कई फिल्मों में भी नज़र आई थीं जैसे ‘जीवन धारा’, ‘लूटमार’, ‘दूल्हा बिकता है’ और ‘ज़माने को दिखाना है’ आदि. हालांकि, इन अभी फिल्मों में सिंपल साइड रोल्स में ही नज़र आई थीं और उन्हें वैसी सफलता नहीं मिल सकी थी जिसकी वे हकदार थीं.
धीरे-धीरे समय बीता और सिंपल कपाड़िया फिल्मों से बतौर एक्ट्रेस बाहर हो गईं और उन्होंने कॉस्टयूम डिजाइनिंग का काम शुरू कर दिया था. ख़बरों की मानें तो सिंपल कपाड़िया को जो सफलता फिल्मों में हीरोइन बनकर नहीं मिली उससे ज्यादा इज्जत-सम्मान उन्हें बतौर कॉस्टयूम डिज़ाइनर बनकर मिला था.
फिल्म ‘रुदाली’ के लिए सिंपल ने ही कॉस्टयूम डिज़ाइन किया था और इसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था. बताते चलें कि मात्र 51 साल की उम्र में कैंसर से लड़ते हुए सिंपल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
परिणीति चोपड़ा और करण जौहर ने दिखाया अपनी सिंगिंग का जादू, ऐसे लगाए सुर की उड़ गए सबके होश
योग की दीवानी मलाइका अरोड़ा ने नेशनल टीवी पर सिखाया योग, कंटेस्टेंट की खूब की खिंचाई