कोलकाता : नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर बने डॉक्यूमेंट्री में 'गाय', 'गुजरात', 'हिंदू भारत' और 'हिंदुत्व' शब्दों के प्रयोग पर सेंसरशिप विवाद के बीच फिल्मकार सुमन घोष ने इस डॉक्यूमेंट्री का 141 सेकेंड का एक ट्रेलर इंटरनेट पर अपलोड किया है. इस ट्रेलर में मगर ये चार शब्द नहीं हैं.



सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को हरी झंडी दिखाने से इनकार कर दिया है. डॉक्यूमेंट्री निर्माता सुमन घोष ने भारतरत्न से सम्मानित अमर्त्य सेन द्वारा दिए इंटरव्यू के दौरान प्रयोग हुए इन चार शब्दों को 'द अर्गुमेंटेटिव इंडियन' में म्यूट करने से मना कर दिया, जिसके बाद सेंसर बोर्ड को फिल्म की रिलीज रोकनी पड़ी.