Dhamaka Trailer: बहुत ही कम वक्त में नेशनल क्रश बन चुके कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बहुत जल्द अपनी फिल्म ‘धामाका’ (Dhamaka) से धमाल मचाने वाले हैं. बता दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. इसमें कार्तिक आर्यन एक इंटेंस पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है. इससे पहले कार्तिक ने रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाई लेकिन इस फिल्म में वो एक लीक से हटकर किरदार निभाने जा रहे हैं. जो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.
कार्तिक ने शेयर किया ‘धमाका’ का ट्रेलर
फिल्म धामका के इस दमदार ट्रेलर की झलक कार्तिक आर्यन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने एक बड़ा ही दिलचस्प कैप्शन भी दिया है. कार्तिक ने लिखा, “मैं हूं #अर्जुन पाठक जो भी कहूंगा सच कहूंगा.” कार्तिक की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्टर के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं.
अलग रोल में नजर आएंगे कार्तिक
ये पहली बार होगा जब कार्तिक को दर्शक इंटेंस रोल में देखेंगे. यही वजह है कि फैंस में फिल्म देखने की बेकरारी अब और भी बढ़ गई हैं. बता दें कि 'धमाका' में कार्तिक एक सनकी एक्स न्यूज एंकर अर्जुन पाठक का रोल निभाने वाले हैं. जिसे उसके रेडियो शो पर एक अलार्मिंग कॉल आता है और इसके बाद उसे अपने करियर को उंचाईयों पर ले जाने का मौका दिखाई देता है. लेकिन इसमें दिलचस्प बात ये है कि, अर्जुन को अपनी कामयाबी के लिए बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है.
सोशल मीडिया पर छाया फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. फैंस कार्तिक की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. 'धमाका' फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि कार्तिक आर्यन ने फिल्म में अफने किरदार से न्याय करने के लिए बहुत मेहनत की है.
ये भी पढ़ें-