बॉलीवुड एक्टर परेश रावल के बेटे आदित्य रावल जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. आदित्य अपने फिल्मी सफर की शुरुआत वेब फिल्म 'बमफाड़' से कर रहे हैं. हाल ही में उनकी इस वेब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेरल में आदित्य की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखा जा सकता है. फिल्म में आदित्य के सात शालिनी पांडे मेन लीड में नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि शालिनी ने फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में नजर आईं थी और अपने रोल को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं थी.
ट्रेलर को देखकर समझा जा सकता है इस वेब फिल्म को इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर फिल्माया गया है. फिल्म में आदित्य और शालिनी एक ऐसे कपल की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो कि इलाके के दबंग विजय वर्मा से उलझ जाते हैं. इसके बाद शुरू होती है सत्ता और राजनीति की जंग. फिल्म जतिन सारन भी फिल्म में नजर आएंगे.
अपने डेब्यू को लेकर आदित्य ने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला. इस फिल्म की असली जान इसकी लव स्टोरी है. इस लव स्टोरी में कई लेयर्स हैं. मैं फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय के दम अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं.''
वहीं, फिल्म के निर्देशन की बात करें तो इसका निर्देशन रंजन चंदेल लेकर आ रहे हैं और इसका निर्माण अनुराग कश्यप ने किया है. बता दें कि इस फिल्म को Zee5 पर स्ट्रीम किया जा सकेगा. इस वेब फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी आदित्य रावल की इस वेब सीरीज को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कहा कि 'लीजेंड्री लेगेसी' को आगे बढ़ा रहे हैं. स्वरूप और परेश रावाल के बेटे आदित्य को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं.