Atithi Bhooto Bhava Trailer: स्कैम 1992 (Scam 1992) में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) एक बार फिर हमारा मनोरंजन करने आ रहे हैं. हार्दिक गज्जर (Hardik gajjar) की फिल्म अतिथि भूतो भव (Atithi Bhooto Bhava) में प्रतीक गांधी, जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ नजर आएंगे. प्रतीक फिल्म में श्रीकांत शिरोडकर नाम के एक स्टैंडअप कॉमेडियन का किरदार निभा रहे है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 23 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.
ट्रेलर 1975 की एक लव स्टोरी से शुरू होता है. इसके तुरंत बाद आज का दौर दिखाया जाता है जहां श्रीकांत और नेत्रा का रिश्ता टूटने के कगार पर होता है. तभी कहानी में ट्विस्ट आता है और श्रीकांत, माखन सिंह से मिलता है. फिल्म में माखन सिंह का किरदार जैकी श्रॉफ निभा रहे हैं. माखन सिंह दावा करता है कि पिछले जन्म में वो श्रीकांत का पोता था. इस फिल्म में प्रतीक गांधी और जैकी श्रॉफ के अलावा शरमीन सेगल और दिविना ठाकुर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
माखन का किरदार मजेदार था
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अतिथि भूतो भव में माखन सिंह का किरदार कुछ अलग था. मैंने इससे पहले भी कई बड़े-बड़े किरदार निभाए हैं. लेकिन माखन के किरदार में मुझे मजा आया. जैकी ने कहा कि मुझे दर्शकों से उम्मीद है कि उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आएगी. यह एक मनोरंजक फिल्म है जो भावनाओं से भरी हुई है.
महात्मा गाँधी के किरदार में नजर आएंगे प्रतीक
बता दें ‘स्कैम 1992‘ से लोकप्रियता पाने के बाद प्रतीक गांधी को आखिरी बार मॉर्डन लव मुंबई में देखा गया था. हंसल मेहता की इस शॉर्ट फिल्म में प्रतीक रणवीर ब्रार और तनुजा के साथ नजर आए थे. प्रतीक को जल्द ही हंसल मंहता की अगली सीरीज में देखा जाएगा. जहां वह महात्मा गांधी का किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
Mouni Roy ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत, Ekta Kapoor के इस शो ने बदल दी किस्मत