रिक्रिएट किया जाएगा 'करण अर्जुन' का हिट सॉन्ग 'भांगड़ा पा ले', निर्देशक बोले- झूम उठेंगे दर्शक
फिल्म 'भांगड़ा पा ले' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म एक्टर विक्की कौशल के भाई सनी कौशल बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन स्नेहा तौरानी ने किया है.
फिल्म 'भांगड़ा पा ले' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म एक्टर विक्की कौशल के भाई सनी कौशल बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन स्नेहा तौरानी ने किया है. जैसा की नाम से ही जाहिर है फिल्म में भांगड़ा एक महत्वपूर्ण एलीमेंट है. पूरी फिल्म में भांगड़ा का खास जगह दी गई है.
हालांकि ट्रेलर कहीं न कहीं दर्शकों को जरा कन्फ्यूज करता नजर आ रहा है. फिल्म में भांगड़ा और एक युद्ध को किस तरह जोड़कर दिखाया गया है ये बात ट्रेलर से तो साफ नहीं हो रही है. फिल्म में सनी कौशल और रुखसार ढिल्लों मुख्य किरदारों में नजर आ रही हैं. फिल्म जग्गी और सिमी के बीच कॉलेज कॉम्पिटिशन के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी. ये दोनों ही एक अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता के लिए तैयारी करते दिख रहे हैं.
PHOTOS: पूजा बत्रा ने रेड बिकिनी पहने पति के साथ कराया हॉट फोटोशूट, शर्टलेस दिखे नवाब शाह
हालांकि सनी कौशल के डेब्यू के अलावा फिल्म की चर्चा इसके एक गाने को लेकर भी हो रही है. फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'करण अर्जुन' के गाने 'भांगड़ा पा ले' को रिक्रिएट किया गया है. चौबीस साल बाद 'करण अर्जुन' के इस गाने को रिक्रिएट किया जा रहा है.
इसे लेकर निर्देशक स्नेहा तौरानी ने कहा,"दो चीजों ने हमें इस ट्रैक को रीक्रिएट करने के लिए प्रेरित किया. हमारी फिल्म भांगड़ा के इर्द-गिर्द घूमती है, इसलिए यह गीत खुद डांस फॉर्म की तरह है. दूसरी बात, हमारी फिल्म का शीर्षक गाने के साथ परफेक्ट मेल खाता है. ”
निर्देशक ने यह भी बताया कि रीक्रिएशन में भी दबाव का स्तर उतना ही होता है, खासकर जब ओरिजनल ट्रैक एक चार्टबस्टर होता है. "लेकिन हमने इसे फिल्म की दुनिया में पूरी तरह से ढाल लिया है, इसलिए उम्मीद है कि यह दर्शकों को यह झुमने पर मजबूर कर देगा."
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने ब्लैक हॉट अवतार में किया बोल्ड बैली डांस
आपको बता दें कि फिल्म का ओरिजनल 'भांगड़ा पा ले' राजेश रोशन द्वारा रचित था जिसे साधना सरगम, मोहम्मद अजीज और सुदेश भोसले ने आवाज़ दी थी. अतीत और वर्तमान समय में आये बदलाव और रोमांस से भरपूर फ़िल्म "भांगड़ा पा ले" में पंजाब से भांगड़ा के पारंपरिक फॉर्म और दुनिया भर के पश्चिमी डांस फॉर्म के बीच तालमेल देखने मिलेगा.