'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरादर निभाने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब पर सहज उपलब्ध नहीं है. अनुपम ने ट्वीट किया, "डियर यू-ट्यूब, मुझे हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों से फोन और संदेश आ रहे हैं कि अगर आप 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' टाइप करेंगे तो वह 50वें पायदान पर भी दिखाई नहीं देगा. हम कल नंबर एक स्थान पर ट्रेंडिंग कर रहे थे. कृपया मदद कीजिए."

अगर कोई यू-ट्यूब पर 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर खोजता है तो यूजर को फिल्म से संबंधित अनुपम के साक्षात्कार दिखाई देंगे. हालांकि, अगर कोई 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ऑफिशियल ट्रेलर टाइप करता है तो वह शीर्ष पर दिखाई देना चाहिए.

जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से यह विवादों में घिर गया है. महाराष्ट्र राज्य युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत तांबे पाटील ने फिल्म के निर्माता को एक पत्र लिखकर इसकी रिलीज से पहले एक विशेष स्क्रीनिंग की मांग की है. उन्होंने फिल्म में 'तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत' करने पर आपत्ति जताई है.

फिल्म में संजय बारू का किरदार अभिनेता अक्षय खन्ना और मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर का किरदार दिव्या सेठ शाह ने निभाया है. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी.

फिल्म के खिलाफ याचिका दर्ज

फिल्म ‘‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’’ से जुड़े अभिनेता अनुपम खेर और अन्य के खिलाफ बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई. याचिका में आरोप लगाया गया कि फिल्म में कई हस्तियों की खराब छवि दिखाई गई है.

वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की और इसकी सुनवाई सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट (पश्चिम) गौरव कमल की अदालत में आठ जनवरी को होगी.