Abhay Deol Trial By Fire: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार अभय देओल (Abhay Deol) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. लंबे समय बाद अभय देओल ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' (Trial By Fire) के जरिए कमबैक किया है. इससे पहले 'देव डी, रांझणा, ओय लकी, लकी ओय' जैसी तमाम फिल्मों में अभय देओल ने अपनी दमदारी अदाकारी का जलावा दिखाया है. इस बीच अभय देओल ने इस बात का खुलासा किया है कि 'देव डी' (Dev D) में शराबी का रोल प्ले करने के बाद उन्हें असल जिंदगी में भी शराब की लत लग गई थी. इतना ही नहीं उन्हें बचपन से फेम से नफरत होती थी. 


'देव डी' का अभय देओल पर पड़ा बुरा असर


एक फिल्म के किरदार का रियल लाइफ पर क्या असर पड़ता है कि इस बात का खुलासा अभय देओल ने हाल ही में किया है. मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में अभय देओल ने ये बताया है कि फिल्म 'देव डी' के बाद उसका किरदार मेरे दिमाग से बाहर नहीं निकल रहा था. मेरे हाल भी देव डी की तरह ही हो गया था. उस वक्त मैं न्यूयॉर्क में था. मैं हर रोज मूर्ख की तरह शराब पीता था. हालांकि मेरे पास देव डी से अच्छा हाल था क्योंकि में फटे कपड़ों में सड़कों पर नहीं घूमता था. मैंने बहुत कम दोस्त बनाए, इसलिए मुझे बहुत कम बातें यादे हैं. मेरा उस वक्त जीवन हैरानी भरा रहा. 






फेम से होती थी नफरत


अभय देओल (Abhay Deol) ने ये भी बताया है कि उन्हें फेम से बचपन से नफरत होती थी. अभय देओल ने कहा है कि- मैं एक फिल्मी परिवार में पला बड़ा हुआ हूं. बचपन से मैंने ये सुना कि मेरे पापा फिल्मों में काम किया करते हैं, मेरे चाचा बड़े सुपरस्टार हैं.ज्यादा फेमस होने की वजह से हमारी आजादी कहीं न कहीं कम हो जाती है. मेरी फैमिली के पास कई लोग ऐसे आते थे, जिन्हें मैं जानता भी नहीं वे सिर्फ अपने मतलब के लिए आते थे. आए दिन फैमिली में किसी न किसी को लेकर कुछ न कुछ लिखा जाता था. तो मैं सबसे ये पूछता रहता था कि क्या जो आपके बारे में छपा है क्या वो सच है. 


यह भी पढ़ें- Chhatriwali से लेकर 'जनहित में जारी' तक... OTT पर लें सेक्स एजुकेशन पर बनी इन फिल्मों का मजा