Tripling Season 3 Actor Kunal Roy Kapur On Nepotsim: पहले और दूसरे सीजन की सफलता के बाद वेब सीरीज ‘ट्रिपलिंग’ का तीसरा सीजन (Tripling Season 3) 21 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रहा है. हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर सामने आया है, जिसे देख मालूम होता है कि तीसरा सीजन पीछले दो सीजन से और भी ज्यादा शानदार होने वाली है. इसी बीच अब सीरीज के अभिनेता कुणाल रॉय (Kunal Roy Kapur) ने नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी है.
हाल ही कुणाल रॉय कपूर ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत की है, जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. उन्हीं में से एक सवाल नेपोटिज्म का भी था. उनसे पूछा गया कि नेपोटिज्म के बहस के बीच स्टार किड्स को नीची नजरों से देखा जाता है. इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे.
इंडस्ट्री का हिस्सा बनने में नहीं है कुछ गलत
नेपोटिज्म से जुड़े इस सवाल का जवाब देते हए कुणाल ने कहा, “ये हमारे मामले में लागू नहीं होता, हम फिल्म इंडस्ट्री में पैदा नहीं हुए हैं. और जो लोग फिल्मी परिवारों में पैदा हुए हैं, मुझे नहीं लगता कि अगर वो इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं तो उसमें कुछ गलत है. ये हर दूसरे बिजनेस की तरह ही है. जो लोग फिल्म इंडस्ट्री में पैदा होते हैं वो अपने माता-पिता की तरह बनना चाहते हैं और पैरेंट्स की राहों पर चलने में कुछ भी गलत नहीं है.”
आगे उन्होंने कहा, “आपको ज्यादा मौके मिलते हैं, लेकिन आप सफल होते हैं या असफल ये आपके टैलेंट पर निर्भर करता है. और ऐसा हर फैमिली बिजनेस में होता है. आप उसमें बहुत अच्छा भी कर सकते हैं और उसे बरबाद भी कर सकते हैं. लोग फिल्मी परिवार में पैदा हुए, लेकिन वो सफल नहीं हुए, क्योंकि दर्शकों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया.”
कुणाल ने कही ये बातें भी
कुणाल रॉय कपूर (Kunal Roy Kapur) ने आखिर में कहा, “किसी को भी लोगों को ये बताने की जरुरत नहीं है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं. फिल्म इंडस्ट्री में पैदा होने का ये मतलब नहीं होता है कि इंडस्ट्री में शामिल होने का हक नहीं है.”
यह भी पढ़ें-