Tripti Dimri Fees: तृप्ति डिमरी पिछले दिसंबर से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. ‘एनिमल’ में अपनी एक्टिंग और रणबीर कपूर के साथ अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से स्क्रीन पर आग लगाने के बाद अब तृप्ति ‘बैड न्यूज़’ से सबका ध्यान खींच रही हैं. विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ  तृप्ति की इस फिल्म के गाने भी खूब पॉपुलर हो रहे हैं. एक्ट्रेसन   तौबा तौबा और जानम में अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी है. इन सबके बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एनिमल की सफलता के बाद तृप्ति ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है.


तृप्ति डिमरी ने बढ़ा दी अपनी फीस?
दरअसल सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट की मानें तो तृप्ति को एनिमल के लिए 40 लाख रुपये दिए गए थे. वहीं फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद तृप्ति भी रातों रात फेमस हो गईं और वे नेशनल क्रश तक बन गई. रिपोर्ट के मुताबिक पॉपुलैरिटी में हुए इजाफे के बाद  तृप्ति ने कथित तौर पर ‘बैड न्यूज़’ के लिए 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच फीस वसूली है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने भूल भुलैया 3 के लिए भी इतनी ही फीस वसूली है. हालांकि एबीपी न्यूज इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.


 






एनिमल’ की रिलीज़ के बाद मिला नेशनल क्रश का टैग
बता दें कि ‘एनिमल’ की रिलीज़ के बाद, तृप्ति को 'नेशनल क्रश' का टैग दे दिया गया था. वहीं ‘बैड न्यूज़’ के ट्रेलर लॉन्च पर उनसे पूछा गया कि क्या टाइटल से उन्हें परेशानी होती है. उन्होंने कहा, "मेरे एक्सपीरियंस में, सौभाग्य से, मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, क्योंकि मेरे लिए ये उल्टा रहा है, मैंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में की हैं, चाहे वे पुरानी फिल्में हों जो मैंने पहले की थीं, या जो हाल ही में रिलीज़ हुए हैं, मुझे अपने दर्शकों से बहुत प्यार मिला है.”


लोगों को पसंद आया काम
तृप्ति आगे कहती हैं, “लोगों को मेरा काम पसंद आया है और उन्होंने इसके बारे में बात की है. शुरुआत में, जब मैं इंडस्ट्री में आई, तो मैं हमेशा चाहती थी कि लोग मेरे काम के बारे में बात करें और कुछ नहीं. सौभाग्य से, जब मेरी फिल्में रिलीज़ हुईं, तो उन्होंने मेरे काम के बारे में बात की. मुझे लगता है कि ये चीजें हम कलाकारों को जीवन में बेहतर करने और अपनी कला पर काम करते रहने के लिए इंस्पायर करती हैं और मुझे लगता है कि इस तरह से मैं बहुत लकी रही हूं.''


तृप्ति डिमरी वर्क फ्रंट
तृप्ति ने लैला मजनू, बुलबुल और काला जैसी फिल्मों की है. पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में जोया के किरदार में उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली, एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और शक्ति कपूर भी थे, अब वह आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित बैड न्यूज़ में दिखाई देंगी और उसके बाद अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 3 में दिखाई देंगी. ये फिल्म दिवाली 2024 में थिएटर्स में दस्तक देगी.


ये भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने अपने मियां Zaheer Iqbal को दिखाई अपनी फिल्म, शादी के बाद पहली बार साथ दिखा कपल