Triptii Dimri Snowfall: एनिमल से चाहने वालों के लिए सेंशेसन बनी तृप्ति डिमरी इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. हाल में ही एक्ट्रेस से बर्फबारी की फोटोज और वीडियोज शेयर की जो कि फिनलैंड से हैं. कुछ दिनों से तृप्ति डिमरी फिनलैंड में हैं.
ऐसे में उनके चाहने वाले इस बात का अंदाजा लगाने लगे हैं कि वो वो किसके साथ वहां घूमने गई हैं. कई लोगों का दावा है कि अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ तृप्ति विदेश में छुट्टियां मना रही हैं. वीडियो में तृप्ति डिमरी को रेड कलर के आउटफिट में देखा गया. उन्होंने ब्लैक कलर की कैप लगाई हुई थी, जो कि पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई थी.
तृप्ति ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- बर्फबारी और मुस्कान... ये मेरी जिंदगी की का सबसे खूबसूरत चैप्टर है. उनके वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं कि वो सैम मर्चेंट के साथ हैं.
वहीं सैम मर्चेंट ने भी सोशल मीडिया पर बर्फबारी एंजॉय करते हुए कई सारी फोटोज और वीडियोज शेयर कीं. उनके वीडियोज में सेम बैकग्राउंड दिखा जो तृप्ति के में दिखा. वो ब्लैक कलर की जैकेट में नजर आए. इसके बाद फैंस को दोनों को साथ में वेकेशन एंजॉय करते हुए का एक और हिंट मिला.
कौन हैं तृप्ति का रूमर्ड बॉयफ्रेंड?
सैम मर्चेंट की बात करें तो वो बिजनेसमैन हैं. उन्होंने मॉडलिंग भी की है. उन्होंने 2002 में Gladrags Manhunt Contest जीता है. वो अब होटेलियर बन गए हैं और गोवा में कई सारे बीच क्लब और होटल के मालिक हैं.
तृप्ति के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स थे. अब वो फिल्म धड़क 2 में दिखेंगी. इस फिल्म में वो सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट रोल में दिखेंगी.
ये भी पढे़ं- Pushpa 2 BO Day 26: पुष्पा 2 के लिए अबतक का सबसे बुरा मंडे, घटी कमाई फिर भी अल्लु अर्जुन बेबी जॉन-मुफासा पर भारी