Triptii Dimri Movies: एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने कला, बुलबुल और लैला मजनू जैसी बेहतरीन फिल्में कीं. तृप्ति ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और सादगी से फैंस का दिल जीता. इसके बाद उन्होंने फिल्म एनिमल में बोल्ड सीन दिए, जिसके बाद वो काफी खबरों में आ गईं. तृप्ति नेशनल क्रश बन गईं और उन्हें फैंस 'भाभी 2' कहकर बुलाने लगें.

  


इस फिल्म के बाद तृप्ति की किस्मत बदल गई. तृप्ति अब कई शानदार फिल्मों में काम कर रही हैं. अब राजकुमार राव संग उनकी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो आने वाली है. तृप्ति इन दिनों फिल्म प्रमोशन में लगी हैं. हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया कि जब वो लैला मजनू कर रही थीं तो घर जाकर रोती थीं.


तृप्ति को नहीं आती थी एक्टिंग
फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो अपने होमटाउन गढ़वाल उत्तराखंड से मुंबई आई थीं तो उन्हें एक्टिंग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं आता था. वो बस कुछ ऐसा करना चाहती थीं कि जो अलग हो. तृप्ति ने बताया कि वो कभी भी पढ़ाई में बहुत अच्छी नहीं थी और उन्होंने पेरेंट्स को भी नहीं बताया था कि वो मॉडलिंग में ट्राई करना चाहती हैं. जब वो मुंबई मूव कर रही थीं तो उनके पेरेंट्स डरे हुए थे क्योंकि वो शर्मिली और इंट्रोवर्ट शख्स हैं, जो कभी भी दिल्ली से आगे नहीं गईं.


तृप्ति के एंटरटेनमेंट की दुनिया में एंट्री लेने के डिसिजन से उनके पेरेंट्स बहुत खुश नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. फिर उन्हें 2017 में पोस्टर बॉय फिल्म मिली. लेकिन सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े के साथ काम करना उनके लिए मुश्किल था क्योंकि उन्हें एक्टिंग नहीं आती थी. तृप्ति का कहना है कि वो अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं. 


घर जाकर रोती थीं तृप्ति
फिल्म लैला मजनूं के बारे में बताते हुए तृप्ति ने कहा कि उन्होंने डायरेक्टर साजिद अली और को-स्टार अविनाश तिवारी के साथ वर्कशॉप अटेंड की. जहां सभी लोग एक्टिंग, बैकस्टोरी और कैरेक्टराइजेशन के बारे में बातें कर रहे थे और तृप्ति वहीं ब्लैक फेस, बिना कुछ समझे बैठी हुई थीं. तृप्ति ने कहा- मैं घर जाकर रोती थी और सोचती थी कि क्या मैं सही कर रही हूं? क्योंकि वो लोग क्या कह रहे हैं ये मैं समझ ही नहीं पा रही थी.


ये भी पढ़ें- Devara Box Office Collection Day 6: 'देवरा' का दबदबा बरकरार, 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई जूनियर NTR की फिल्म