Trisha Krishnan As Princess Kundavai: इस वक्त साउथ की फिल्मों का दबदबा है. पुष्पा, केजीएफ और आरआरआर जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपने धमाकेदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिखाया है. साउथ इंडस्ट्री को लेकर बढ़ती इस दिलचस्पी के बीच अब एक और फिल्म धमाल मचाने को तैयार है. बात कर रहे हैं मणिरत्नम (Mani Ratnam) की अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Ponniyin Selvan) की.
मेकर्स एक-एक करके इस फिल्म के किरदार से रूबरू करा रहे हैं. विक्रम, कार्थी के साथ-साथ ऐश्वर्या राय बच्चन का भी लुक सामने आ चुका है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस कड़ी में नया नाम तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) का जुड़ा है.
राजकुमारी कुंडवई का निभा रहीं किरदार
‘पोन्नियिन सेलवन’ के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर तृषा के किरदार से परिचय कराया है. रॉयल लुक में तृषा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मेकर्स ने उनका परिचय साहसी महिला राजकुमारी कुंडवई के रूप में कराया है. ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है, ‘पुरुषों की दुनिया में, एक साहसी महिला...पेश हैं राजकुमारी कुंडवई.’
‘
पोन्नियिन सेलवन’ 30 सितंबर को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज हो रही है. फिल्म मेकर्स जी-जान से इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं. लोगों के बीच उत्सुकता का माहौल बनाने के लिए सभी किरदारों का लुक एक-एक करके रिवील कर रहे हैं. रानी नंदिनी के रूप में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक दर्शकों का काफी पसंद आ रहा है.
कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल पर आधारित है फिल्म
कहा जा रहा है कि मणिरत्नम (Mani Ratnam) की यह फिल्म 10वीं सदी के आस-पास की है, जो कि 500 करोड़ के बजट की बनी है. फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा और दोनों पार्ट को एक साथ ही शूट किया जा रहा है. फिल्म में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan), विक्रम, तृषा (Trisha Krishnan), कार्थी के साथ प्रकाश राज, शोभिता और धुलिपाला जैसे कई दमदार एक्टर नजर आएंगे. यह फिल्म 1995 में आई कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल पोन्नियन सेलवन पर निर्धारित है.
यह भी पढ़ें: रेड कलर की स्टाइलिश वन पीस में Shehnaaz Gill ने दिए एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज, Video देख कर थम जाएंगी सांसें