In Pics: शादी की खबरों के बीच घर से बाहर निकलीं तृषा कृष्णन, कॉफी की चुस्की लेती आई नजर
साउथ की सबसे दमदार एक्ट्रेस तृषा कृष्णनन लॉकडाउन के बीच मास्क और ग्लव्स पहनकर बाहर निकली. उन्होंने बाहर कॉफी पी और हेयरकट करवाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की.
![In Pics: शादी की खबरों के बीच घर से बाहर निकलीं तृषा कृष्णन, कॉफी की चुस्की लेती आई नजर Trisha Krishnan steps out for a coffee and hair cut at salon see photos In Pics: शादी की खबरों के बीच घर से बाहर निकलीं तृषा कृष्णन, कॉफी की चुस्की लेती आई नजर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/22185217/New-Project-40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस तृषा कृष्णन साउथ की सबसे बेहतरीन और सुंदर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने फिल्मों में अपने दमदार किरदार से लोगों का दिल जाता है. उनके काम के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ को भी लेकर अक्सर चर्चा की जाती है. हाल ही में उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अफवाहें चल रही थीं. इसमें कहा जा रहा था कि तृषा ने फिल्म 'विन्नैथांडी वरुवाया' के को-स्टार और दोस्त सिंबू के साथ शादी कर ली है.
कोई कह रहा था कि तृषा और सिंबू शादी करने जा रहे हैं. हालांकि ये सब सिर्फ अफवाहें ही साबित हुईं. इस पर दोनों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. शादी की अफवाहों के बीच, तृषा लॉकडाउन के बीच मास्क और ग्लव्स पहने बाहर जाती हुईं स्पॉट हुईं. उन्होंने सैलून में हेयर कट करवाया. वह लॉकडाउन के बीच अपने वक्त को काफी एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की. एक तस्वीर में वह कॉफी का गिलास पैक करवाने के बाद, उसे दिखाती हुईं नजर आ रही हैं.
एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह अपने बालों को दिखाते हुए नजर आ रही हैं. इसके ऊपर उन्होंने स्टिकर कैप्शन में गुड हेयर डे लिखा है. ये सेल्फी लेते वक्त वह अपनी गाड़ी में बैठी हुई हैं और उन्होंने चश्मा पहन रहना रखा है. इसके अलावा उन्होंने एक मिरर सेल्फी भी शेयर की है. ये तस्वीर शायद सैलून की है. वह एक चेयर पर बैठी हैं और उन्होंने मास्क पहन रखा है और बालों में कुछ टॉवल जैसा लपेटा हुआ है.
यहां देखिए उनकी इंस्टा स्टोरी की तस्वीर
ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ करेंगी काम
बात करें वर्क फ्रंट की, तो तृषा कृष्णन के पास परमपदम विलायट्टु, गर्जानी और रांगी जैसी फिल्मों में काम करने जा रही हैं. वह फिल्ममेकर मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड हिस्टोरिकल ड्रामा पोन्निइन सेल्वन में भी दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम और कार्थी भी अहम किरदार में होंगे.
यहां देखिए उनकी इंस्टा स्टोरी की तस्वीरें-
Birthday Special: 18 साल की उम्र में आ गई थी अरमान मलिक की सोलो एल्बम, जानें अनसुनी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)