अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त अपने प्रेमी की मौत के बाद खुद को संभालने की कोशिशों में लगी हैं. उनका कहना है कि वह उसे बहुत याद करती हैं. त्रिशला ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रेमी के लिए एक भावनात्मक पोस्ट साझा की है. उन्होंने अपने दिवंगत प्रेमी के साथ खुद की एक प्यार भरी तस्वीर साझा की और लिखा, "मैं तुमसे प्यार करती हूं. मुझे तुम्हारी याद आती है."


इस तस्वीर में त्रिशला काले रंग के कपड़ों में जबकि उनके दिवंगत प्रेमी सफेद बनियान और जींस पहने दिख रहे हैं. इससे पहले त्रिशला ने पिछले महीने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने प्रेमी के निधन की खबर साझा की थी.






उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आप हमेशा मेरे पास रहेंगे. मैं आपसे प्यार करती हूं और मैं आपको याद करूंगी, जब तक हम फिर से नहीं मिल जाते. हमेशा के लिए आपका, आपका बेला मिया. सात अक्टूबर 1986 - दो जुलाई 2019. मैं आपको कल से भी ज्यादा प्यार करती हूं." त्रिशला की इस फोटो साझा करने वाली साइट पर तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं."  त्रिशला संजय दत्त व दिवंगत ऋचा शर्मा की सबसे बड़ी संतान हैं.


हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके लिए जिंदगी में नॉर्मल होना कितना मुश्किल है. त्रिशाला ने पोस्ट किया, ''मुझे बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी उठकर तैयार होने, मुस्कुराने और एक खूबसूरत शादी में जाने के लिए तैयार होने के लिए. इस वीकेंड मेरी सबसे खास दोस्त की बहन की शादी है. शादी में दुल्हन बेहद सुंदर लग रही थी. मैं नॉर्मल रहने की हर पुरजोर कोशिश कर रही हूं.'' उन्होंने आगे लिखा, ''मुझे उसकी बहुत याद आ रही है. वो मुझे वैसे ही प्यार से देखता था जैसे मैं उसे देखती थी.''