एक्सप्लोरर
Advertisement
ट्रोल ने कहा- आप श्रीदेवी से नफरत करते थे, अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा जवाब
अर्जुन कपूर को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा कि वो श्रीदेवी से नफरत करते थे. इसे लेकर अब अर्जुन यूजर को जवाब दिया और कहा कि वो किसी से भी नफरत नहीं करते.
रिश्तों को लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने जब अभिनेता अर्जुन कपूर पर 'दोहरा मापदंड' रखने का आरोप लगाया तो अर्जुन ने इसका सीधा जवाब जेते हुए कहा कि 'टाइप करना और जज करना आसान है.'
ट्विटर हैंडल ऐटदरेटकुसुमभूटानी की यूजर ने अर्जुन पर निशाना साधते हुए लिखा, "आपने अपने पिता की दूसरी पत्नी से नफरत की क्योंकि आपके पिता ने आपकी मां को छोड़ दिया और अब आप खुद से 11 साल बड़ी और एक किशोर बेटे की मां को डेट कर रहे हैं. यह दोहरा मापंड क्यों अर्जुन कपूर?"
हालिया समय में मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर सामने आए अर्जुन ने इसके जवाब में कहा, "मैं किसी से नफरत नहीं करता कुसुम. हमने एक गरिमामय दूरी बनाए रखी. अगर मैं नफरत करता तो दुख की घड़ी में मैं अपने पिता, जाह्न्वी और खुशी के साथ नहीं होता..टाइप करना और जज करना आसान होता है..थोड़ा सोचिए. आप वरुण धवन की प्रशंसक है, इसलिए मुझे लगता है कि मुझे आपको बताना चाहिए कि अपनी डिस्प्ले पिक्चर पर उनके चेहरे के साथ नकारात्मकता नहीं फैलाएं."
यूजर ने फिर अर्जुन, अर्जुन के प्रशंसकों और वरुण से माफी मांगी और अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. इसके बाद वरुण ने इसमें शामिल होते हुए कहा, "हमें सिर्फ अपनी जिंदगी जीनी चाहिए. अर्जुन कपूर का दिल बड़ा है और जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, मैं यह नहीं चाहता कि मेरा कोई भी प्रशंसक किसी कलाकार के बारे में कुछ गलत कहे."I don’t hate anyone Kusum. We kept a dignified distance, If I did I wouldn’t have been there for my dad Janhvi & Khushi at a sensitive time... it’s easy to type & judge, think a little. Your @Varun_dvn s fan so I feel I should tell u don’t spread negativity with his face on ur DP https://t.co/DHyHVVDPHq
— Arjun Kapoor (@arjunk26) May 28, 2019
Im glad u apologised kusum its okay arjun is not upset lets just all live our own lives ak has a big heart like I always say I don’t want any of my fans to talk bad about any actors #keepiteasy https://t.co/o4aNGmbMjb
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 28, 2019
अर्जुन फिल्म निर्माता बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना के बेटे हैं. बोनी ने बाद में अभिनेत्री श्रीदेवी से शादी कर ली थी और उनकी दो बेटियां हैं. अभिनेत्री का पिछले साल निधन हो गया था और उस मुश्किल घड़ी में वह परिवार और खासतौर पर जान्हवी तथा खुशी के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion