लॉस एंजिलिस: ग्लोडन ग्लोब अवार्ड में भले ही ‘ला ला लैंड’ ने सात पुरस्कार अपने नाम किए, लेकिन दिग्गज अदाकारा मेरिल स्ट्रीप इस समारोह में आकषर्ण का केंद्र रहीं. लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हासिल करते हुए हॉलीवुड की स्ट्रीप ने डोनाल्ड ट्रंप की विभाजनकारी बयानबाजी की कड़ी आलोचना की और उन्हें एक ऐसा दबंग बताया, जिसने दूसरों को अपमानित किया है. इसके जवाब में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें ‘हिलेरी प्रेमी’ बताकर उनकी आलोचनाओं को खारिज कर दिया.
हिलेरी क्लिंटन की धुर समर्थक मानी जाने वाली मेरिल स्ट्रीप ने गोल्डन ग्लोब्स समारोह में सेसिल बी डीमिले अवॉर्ड स्वीकार करते हुए मंच से जोरदार भाषण दिया.
तीन बार ऑस्कर जीत चुकीं स्ट्रीप ने अपने इस भाषण में ट्रंप का नाम तो नहीं लिया लेकिन ताकतवर लोगों द्वारा ‘‘दूसरों को प्रताड़ित करने के लिए’’ पद का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी.
स्ट्रीप ने कहा, ‘‘हम सब कौन हैं और हॉलीवुड क्या है? यह एक ऐसी जगह है, जहां अन्य जगहों से लोग आए हैं.’’ हॉलीवुड की समृद्ध विविधता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एमी एडम्स इटली में जन्मीं, नताली पोर्टमैन का जन्म यरूशलम में हुआ. इनके जन्म प्रमाण पत्र कहां हैं? देव पटेल का जन्म केन्या में हुआ, पालन-पोषण लंदन में हुआ और यहां वह तसमानिया में पले-बढ़े भारतीय की भूमिका निभा रहा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हॉलीवुड बाहरी और विदेशी लोगों से भरा पड़ा है और यदि आप हम सबको बाहर निकाल देते हैं तो आपके पास फुटबॉल और मिक्स्ड मार्शल आर्ट के अलावा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा और ये दोनों ही कला नहीं हैं.’’
कई पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड में एक सम्मानित हस्ती हैं. उन्होंने कहा कि इस साल जो प्रस्तुति सबसे अलग रही, वह किसी अभिनेता की नहीं बल्कि ट्रंप की थी. यह प्रस्तुति उन्होंने एक विकलांग पत्रकार की सार्वजनिक तौर पर नकल उतारते हुए दी थी.
स्ट्रीप ने कहा, ‘‘इसमें कुछ भी अच्छा नहीं था लेकिन उनकी यह हरकत अपना काम कर गई. इसने अपने दर्शकों को हंसा दिया, उनके दांत दिखाई देने लगे थे. यह एक ऐसा क्षण था, जब हमारे देश के सबसे सम्मानित पद पर बैठने की बात करने वाला एक व्यक्ति एक विकलांग पत्रकार की नकल उतार रहा था. एक ऐसे व्यक्ति की नकल, जो वापस लड़ सकने की ताकत और क्षमता के मामले में उनसे कहीं पीछे था.’’
स्ट्रीप ने कहा, ‘‘जब मैंने उसे देखा तो मेरा दिल टूट गया. मैं अब भी उसे भुला नहीं पाती क्योंकि वह कोई फिल्म नहीं थी, असली जिंदगी में ऐसा किया गया था. जब कोई सार्वजनिक मंच पर किसी को प्रताड़ित करने के लिए ऐसा करता है तो यह सबके जीवन तक जाता है क्योंकि यह दूसरों को ऐसा ही करने की एक तरह से अनुमति दे देता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अपमान दरअसल अपमान को ही आमंत्रित करता है, हिंसा दरअसल हिंसा को भड़काती है. जब ताकतवर लोग दूसरों को प्रताड़ित करने के लिए अपने पद का दुरूपयोग करते हैं तो यह हम सबकी हार होती है.’’
स्ट्रीप की इन टिप्पणियों के जवाब में ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनको प्रतिभा से बहुत उपर आंका गया है. वह मुझे नहीं जानती हैं लेकिन बीती रात गोल्डन ग्लोब्स में मुझ पर हमला किया. वह हिलेरी की मुरीद हैं जिनको करारी हार का सामना करना पड़ा.’’
इससे पहले ट्रंप ने न्यूयार्क टाइम्स से कहा कि स्ट्रीप की टिप्पणी या ग्लोब्स समारोह के अन्य हिस्से नहीं देखे हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की ‘‘हैरत नहीं है’’ कि वह ‘‘फिल्मों के उदार लोगों’’ के निशाने पर आए हैं.
ट्रंप ने इस बात को भी सिरे से खारिज कर दिया कि उनका इरादा टाइम्स के संवाददाता सर्ज एफ कोवालेस्की का मजाक बनाने का था.
ट्रंप ने कहा, ‘‘याद रखिए, मेरिल स्ट्रीप ने हिलेरी क्लिंटन की सभा में उनका परिचय दिया था. इनमें से बहुत से लोग हिलेरी का समर्थन करते हैं.’’
Golden Globes: स्ट्रीप ने डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना, ट्रंप ने किया पलटवार
एजेंसी
Updated at:
09 Jan 2017 11:15 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -