Bhushan Kumar बनकर ठगों ने बॉलीवुड सेलेब्स को भेजे आपत्तिजनक मैसेज, अब टी-सीरीज ने दर्ज करवाई FIR
T-Series Files Complaint : टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के नाम पर चल रही धोखाधड़ी के खिलाफ मुंबई में कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
T-Series Files Police Complaint : भारतीय म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने हाल में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है. इस बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि, एक समूह टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे.
टी-सीरीज़ ने एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि, भूषण कुमार के नाम फेक अकाउंट बनाकर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए, इससे आरोपी भूषण को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे. बयान में स्पष्ट किया गया है कि इन सब चीजों में भूषण कुमार किसी भी तरीके से शामिल नहीं है.
भूषण कुमार बनकर ठगी कर रहा था गिरोह
कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, विदेशी फोन नंबर + 32 460258213 और अन्य नंबर के जरिए भूषण कुमार बनकर आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए. ऐसे में लोगों ने ढोंगियों के झांसे में न आकर तुरंत कंपनी को खबर कर दी जिससे इस गिरोह की पोल खुल गई. जानकारी मिलने पर, टी-सीरीज़ ने तेजी से आरोपी ढोंगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कंपनी ने लोगों से सावधान रहने की अपील की
टी-सीरीज का कहना है कि, "इस गिरोह का मकसद भूषण कुमार की छवि को ठेस पहुंचाना था. इस तरह के अपमानजनक और बदले की भावना वाले व्यवहार से आधिकारिक अधिकारियों द्वारा उचित तरीके से निपटा जाएगा. इन घटनाओं में टी-सीरीज के मालिक की कोई भूमिका नहीं है. ऐसे ठगी वाले काम करने वाले आरोपियों की जांच-पड़ताल की जा रही है. अगर इन आरोपी ढोंगियों द्वारा किसी से संपर्क किया जाता है तो हम उनसे अपील करते हैं कि वे ऐसे किसी भी ढोंगी के साथ किसी भी तरह की बातचीत या लेन-देन में शामिल न हों, और तुरंत हमें सूचित करें."
यह भी पढ़ें- दुबई में शेर देखकर डर के मारे भाई गईं Shehnaaz Gill, वीडियो देख फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स