नई दिल्ली: इसी साल फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफीले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. अब बॉलीवुड के कई दिग्गज एक साथ इन जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 'तू देश मेरा' गाने में नज़र आने वाले हैं. सीआरपीएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस गाने का पोस्टर रिलीज़ किया है.


'तू देश मेरा' गाने में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, ऐशवर्या राय बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन जैसे सितारे नज़र आएंगे. पोस्टर में ये सभी सितारे अपने अंदाज़ में देश के असली हीरोज़ को सलाम करते नज़र आ रहे हैं.





आपको बता दें कि इस गाने का निर्माण हैप्पी प्रोडक्शन्स और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने मिलकर किया है. इसे जावेद अली ,जुबीन नौटियाल, शबाब साबरी और कबीर सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने में मीट ब्रदर्श ने संगीत दिया है और इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं.





रिपोर्ट्स की मानें तो 15 अगस्त के मौके पर इस गाने का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. सीआरपीफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख से लेकर कार्तिक आर्यन और ऐश्वर्या राय बच्चन तक का इस गाने से जुड़ने के लिए शुक्रिया अदा किया है.