TJMM Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की पकड़ बरकरार, 16वें दिन फिल्म का इतना रहा कारोबार
TJMM Box Office Collection: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है और ये बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. हालांकि 16वें दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई है.
TJMM Box Office Collection Day 16: इस साल होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) टिकट खिड़की पर जमी हुई है. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर की है और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने भी काफी प्यार दिया है. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने अपनी रिलीज के 16वें दिन यानी गुरुवार को कितना बिजनेस किया है.
'तू झूठी मैं मक्कार' ने 16वें दिन कितने कमाए?
'तू झूठी मैं मक्कार' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की रोमांटिक-कॉम स्पेस की लेटेस्ट फिल्म है. रणबीर-श्रद्धा स्टारर ये फिल्म ओपनिंग डे से ही थिएट्रिकली काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म पहले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और अब ये 125 करोड़ के मार्क की और भी बढ़ रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो रिलीज के 15वें दिन 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई में उछाल आया था और इसने टिकट खिड़की पर 3 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था. वहीं अब फिल्म के 16वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. हालांकि गुरुवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 16वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 2 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 119.29 करोड़ रुपये हो गई है.
क्या 150 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी 'तू झूठी मैं मक्कार' ?
'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई की रफ्तार देखकर कहा जा सकता है कि तीसरे वीकेंड में ये 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी. हालांकि 150 करोड़ के मैजिकल आंकड़े को पार करना फिल्म के लिए थोड़ा मुश्किल लग रहा है. क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन भी ‘भोला’ के साथ 31 मार्च को दस्तक देने आ रहे हैं. भोला को लेकर पहले ही जबरदस्त बज बना हुआ है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या ‘भोला ‘के आगे तू झूठी मैं मक्कार टिक पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें:-ऋषि कपूर गर्लफ्रेंड के लिए नीतू से लिखवाया करते थे लव लेटर, मम्मी राजी नहीं थी शादी के लिए लेकिन...