TJMM Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 80 करोड़ के हुई पार, जानिए- फिल्म ने 7वें दिन किया इतना कारोबार
TJMM Box Office Collection: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रिलीज के 7 दिनों के भीतर 80 करोड़ से ज्यादा का शानदार कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अब दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है
TJMM Box Office Collection Day 7: फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज़ हुई थी. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है. फिल्म की पहले दिन की कमाई तो काफी शानदार रही ही वहीं पहले वीकेंड पर भी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गर्दा उड़ाया और जबरदस्त कलेक्शन किया. हालांकि इसके बाद फिल्म के छठे दिन के कलेक्शन में काफी गिरावट आई. चलिए यहां जानते हैं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रिलीज के सातवें दिन कितना बिजनेस किया है.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने सातवें दिन कितने करोड़ बटोरे?
शाहरुख खान-स्टारर ‘पठान’ के बाद रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ही साल 2023 की दूसरी हिंदी फिल्म है जिसे ऑडियंस का प्यार मिला है. इससे पहले कई बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. रिलीज के पहले पांच दिनों में फिल्म ने टिकट काउंटरों पर अच्छी पकड़ बनाए रखी और शानदार 70.24 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. हालांकि फिल्म के छठे दिन के कलेक्शन में गिरावट आई और इसने 6.05 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के सातवें दिन यानी मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सातवें दिन भी 6.05 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 82.34 करोड़ रुपये हो गया है.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद
‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने अपने रिलीज के 7 दिनों में 82 करोड़ से ज्यादा का शानदार कलेक्शन कर लिया है. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए अब इसके 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर नजर टिकी हुई हैं. उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म ये आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो रणबीर और श्रद्धा के अलावा ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में अनुभव बस्सी, डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म से बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर बोनी कपूर ने एक्टिंग करियर में डेब्यू किया है.