TJMM Box Office Collection Day 8: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक-कॉम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के बाद 2023 की दूसरी ब्लॉकबस्टर बनने की ओर बढ़ रही है. फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है और रणबीर और श्रद्धा की फ्रेश जोड़ी को भी स्क्रीन पर खूब सराहा गया है. ‘प्यार का पंचनामा’ फेम लव रंजन के डायरेक्शन में बनी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. फिल्म के दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रिलीज के आठवें दिन कितना कलेक्शन किया है.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 8वें दिन कितनी कमाई की?
‘तू झूठी मैं मक्कार’ टिकट खिड़की पर फिलहाल जमी हुई है. पहले वीकेंड में ही फिल्म ने 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी. वहीं अब ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के आठवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. हालांकि फिल्म की कमाई में 8वें दिन थोड़ी गिरावट आई है. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने बुधवार यानी आठवें दिन 5.60 करोड़ रुपयों की कमाई की है. इसी के साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का कुल कलेक्शन अब 87.91 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखकर लग रहा है कि ये रेंग-रेंग कर इस वीकेंड तक 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो ही जाएगी इसी के साथ ये फिल्म ‘पठान’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर शतक लगाने वाली साल 2023 की दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी.
‘तू झूठी मैं मक्कार’8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी
8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर और श्रद्धा के अलावा डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में है. स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी और बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर बोनी कपूर ने इस फिल्म से एक्टिंग करियर में डेब्यू किया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये रणबीर और श्रद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है.
वहीं रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही रश्मिका मंदाना के साथ एनिमल में नजर आएंगे. वहीं श्रद्धा कपूर ‘स्त्री 2’ में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें:-AR Rahman On Oscars: 'ऑस्कर के लिए भेजी जा रही हैं गलत फिल्में', एआर रहमान ने क्यों दिया इतना बड़ा बयान?