'तू झूठी मैं मक्कार’ में Ranbir-Shraddha के हैं कई किस सीन, फ्रेश और क्लासी होगा फिल्म का कंटेंट
Tu Jhooti Main Makkar: सभी की निगाहें आज रिलीज हो रहे रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार' के ट्रेलर लॉन्च पर टिकी हुई है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का कंटेंट बोल्ड बताया जा रहा है.
Tu Jhooti Main Makkar Bold Content: डायरेक्टर लव रंजन (Love Ranjan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkar ) का ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म के जरिए पहली बार फैंस रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को पर्दे पर रोमांस करते देखेंगे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बोल्ड कंटेंट से भरी हुई है.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर-श्रद्धा के हैं किस सीन
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने ताया है कि आज रिलीज होने जा रहे ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के ट्रेलर में ऑडियंस इंटिमेसी की हेल्दी डोज की उम्मीद कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्र ने कहा, "लव रंजन की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के ट्रेलर में श्रद्धा और रणबीर कम से कम तीन बार किस करते नजर आएंगे." वहीं सोर्स से ये भी पता चलता है कि फिल्म का ट्रीटमेंट पूरी तरह से क्लासी होगा.
View this post on Instagram
फिल्म में श्रद्धा बिकिनी लुक में लगी हैं क्लासी
‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बोल्ड एंड ब्यूटीफुल आइडियाज का यहीं पर एंड नहीं होता है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने ये जानकारी भी दी है, "फिल्म में श्रद्धा बिकिनी में पूरी तरह से कंफर्टेबल और क्लासी लग रही हैं." रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी जानकरी मिल है कि TJMM बहुत जरूर फ्रेश एयर की तरह है. श्रद्धा और रणबीर की फ्रेस जोड़ी के बीच जबरदस्त एनर्जी और चार्म है. ट्रेलर कलरफुल, वाइब्रेंट और यूनिक के साथ ही एंटरटेनिंग होने की उम्मीद है. ऐसे में फिल्म को ऑडियंस से अच्छी रिस्पॉन्स मिल सकता है.
क्यों फिल्म के टाइटल को छुपा कर रखा गया था
बता दे कि काफी समय कर फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं किया गया था. हर कोई इसे रणबीर और श्रद्धा के साथ लव रंजन की फिल्म ही कह रहा था. वहीं ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने ये भी बताया कि टाइटल की अनाउंसमेंट और रजिस्ट्रेशन में देरी की वजह ये थी कि लव फिल्म के यूनिक नाम को लीक नहीं करना चाहते थे. ऐसे में अब सभी की निगाहें फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर टिकी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- Avneet Kaur ने लिफ्ट में कराया ग्लैमरस फोटोशूट, एक्सपेंसिव मिनी बैग ने खींचा ध्यान, कीमत जानकर लगेगा झटका