Tu Jhooti Main Makkaar Advance Booking: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की जोड़ी आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से धमाल मचाने के लिए तैयार है. 'तू झूठी मैं मक्कार' के जरिए ऐसा पहली बार होगा कि जब बड़े पर्दे पर दर्शकों को रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी का जलवा देखने को मिलेगा.रिलीज से पहले 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhooti Main Makkaar)की टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. जिसके चलते ये कहा जाता जा सकता है कि रिलीज के पहले दिन 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती है.
'तू झूठी मैं मक्कार' की एडवांस बुकिंग शानदार
रविवार से 'तू झूठी मैं मक्कार' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई, जिसके चलते रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म की टिकटों की बुकिंग शानदार तरीके से हुई है. मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने संडे शाम को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अब तक 'तू झूठी मैं मक्कार' के एडवांस बुकिंग के आंकड़े शेयर किए हैं. तरण के अनुसार 'तू झूठी मैं मक्कार' के 5 मार्च शाम 3:30 बजे तक 7500 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गई है. जिसमें पीवीआर के 4500 टिकट, आईनॉक्स 1800 और सिनेपोलिस के 1200 टिकट शामिल हैं. नेशनल चैन में एडवांस बुकिंग के पहले दिन किसी फिल्म के लिए ये आंकड़े काबिल ए तारीफ हैं, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'तू झूठी मैं मक्कार' को अच्छी शुरुआत मिल सकती है.
ओपनिंग डे पर 'तू झूठी मैं मक्कार' कर सकती है इतना बिजनेस
गौर किया जाए 'तू झूठी मैं मक्कार' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के प्रीडिक्शन की तरफ तो तरण आदर्श के इस आंकड़े से ये कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर की ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है. बता दें कि 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhooti Main Makkaar) 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.