Tu Jhooti Main Makkaar Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि ऐसे ही उनका नाम इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में नहीं शुमार है. रिलीज के पहले दिन ही  रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhooti Main Makkaar) ने बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की है. फैंस को रणबीर कपूर और बी टाउन एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है. इस बीच 'तू झूठी मैं मक्कार' के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं. 


दूसरे दिन भी जारी रहेगा 'तू झूठी मैं मक्कार' का धमाल


गुरुवार को मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में तरण ने 'तू झूठी मैं मक्कार' के दूसरे दिन के अर्ली बॉक्स ऑफिस इस्टीमेट की जानकारी दी है. तरण आदर्श के मुताबिक रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने रिलीज के दूसरे दिन दोपहर 3 बजे तक नेशनल चैन में 2.34 करोड़ की कमाई कर ली है.


जिसमें पीवीआर में 1.15 करोड़, आईनॉक्स में 74 लाख और सिनेपोलिस में 45 लाख का कलेक्शन शामिल है. होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'तू झूठी मैं मक्कार' के लिए दूसरे वर्किंग डे के आधार पर ये आंकड़े काबिल ए तारीफ है. इससे ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि दूसरे दिन भी 'तू झूठी मैं मक्कार' शानदार कलेक्शन कर सकती है. 






बॉक्स ऑफिस पर 'तू झूठी मैं मक्कार' ने की शानदार एंट्री


बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhooti Main Makkaar) को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत मिली है. सुपरस्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर 15.73 करोड़ का कारोबार किया है. ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि दूसरे दिन भी 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाती हुई नजर आएगी. 


यह भी पढ़ें- Satish Kaushik Death News Live: कार में हार्टअटैक से सतीश कौशिक का निधन, दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम