नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता ओम पुरी नहीं रहे. शुक्रवार सुबह अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 66 साल के थे. उनके एक पारिवारिक मित्र ने अभिनेता के निधन की पुष्टि की. ओम पुरी हिन्दी सिने जगत के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे. उनकी गिनती समानांतर सिनेमा के प्रमुख कलाकारों में की जाती है. कई फिल्मी पुरस्कार हासिल कर चुके ओमपुरी को 'आरोहण' और 'अर्ध सत्य' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.


करण जौहर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, काबिल अभिनेता खो दिया


सलमान खान स्टारर बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ट्यूबलाइट' में भी ओम पुरी नजर आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले तक उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग की है. ये खबर सुनते ही ट्यूबलाइट के डायरेक्टर कबीर ने दुख जताया है.


 






 



कबीर खान ने ट्विटर पर लिखा है, 'ओम जी कुछ दिनों पहले तक आप हमारे साथ फिल्म के सेट पर हंसा करते थे. हमने फिल्म इंडस्ट्री का एक महान अभिनेता खो दिया है.'


कबीर खान ने ये भी लिखा है, 'आप जो सेट पर हर रोज मुझे गले लगाते थे मैं उसे बहुत मिस करूंगा. ख़ुदाहाफिज़ सर!'


आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी ओम पुरी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा सलमान खान और ओमपुरी ने 'दबंग', 'लंदन ड्रीम्स', 'वांटेड', 'बाबुल', 'क्योंकि' और 'दुल्हन हम ले जाएंगे' सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है.


इसके अलावा निर्देशक महेश भट्ट, अनुपम खेर, करन जौहर, रितेश देशमुख, नेहा धूपिया सहित कई बड़े सितारों ने ओम पुरी के निधन पर दुख जताया है.  यहां जानें किसने क्या कहा


 


यह भी पढ़ें-


महेश भट्ट ने ओम पुरी के निधन पर कहा-  तुम्हारे साथ मेरी जिंदगी का भी एक हिस्सा चला गया


नहीं रहे मशहूर अभिनेता ओम पुरी, आज सुबह दिल कौ दौरा पड़ने से हुआ निधन


ओम पुरी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया