नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. इस फिल्म के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है. तीन दिनों में इस फिल्म ने 64 करोड़ की कमाई की है. अगर सलमान खान की पिछली फिल्मों की कमाई से इसकी तुलना की जाए तो ये बहुत ही कम है.


मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा बताया है. इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 21.15 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 21.17 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 22.45 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर अपने ओपेनिंग वीकेंड पर इस फिल्म ने सिर्फ 64.77 करोड़ की कमाई की है.


 


सलमान खान हर साल एक सुपरहिट फिल्म के जरिए ईद पर अपने फैंस को तोहफा देते हैं और बदले में बॉक्स ऑफिस पर हमेशा ही सरप्राइज करने वाला कलेक्शन देखने को मिलता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है.


2011 में रिलीज हुई 'बॉडीगार्ड' से लेकर पिछले साल 2016 तक लगातार ईद पर रिलीज हुई फिल्मों के मामले में सलमान खान को सबसे ज्यादा इस फिल्म ने निराश किया है.  इससे पहले रिलीज हुई सभी फिल्मों ने ओपेनिंग वीकेंड में 'ट्यूबलाइट' से ज्यादा कमाई की है.



ये है सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों के ओपेनिंग वीकेंड की कमाई-


बॉडीगार्ड (2011)- 88.75 करोड़ (Wed-Sunday)


एक था टाइगर (2012) 100.16 करोड़ (Wed-Sunday)


किक (2014)- 83.83 करोड़ (Friday-Sunday)


बजरंगी भाईजान (2015)- 102.60 करोड़ (Friday-Sunday)


सुल्तान (2016)- 105.53 करोड़ (Wed-Sunday)


ट्यूबलाइट (2017)- 64.77 करोड़ (Friday-Sunday)


अब उम्मीद की जा रही है कि आज ईद की छुट्टी का फायदा इस फिल्म को मिलेगा और फिल्म धमाकेदार कमाई करेगी.



इस फिल्म में सलमान खान के अलावा ओम पूरी, जीशान अयूब, चीनी एक्ट्रेस झू झू और चाइल्ड एक्टर माटिन रे टेंगू मुख्य भूमिका में हैं.


फिल्म समीक्षकों ने भी ट्यूबलाइट को मिक्स रिव्यू दिए हैं. एबीपी न्यूज़ की रिव्यू के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने इसे सुपरहिट बनाने के लिए सारे फॉर्मूले इस्तेमाल कर लिए हैं. एक भोलाभाला इंसान, साथ में छोटा सा क्यूट बच्चा, भारत-चीन का युद्ध और सालों बाद पर्दे पर शाहरूख खान और सलमान खान की केमिस्ट्री… लेकिन इसके बावजूद कबीर खान इस फिल्म को देखने लायक नहीं बना पाए हैं.



पिछले साल भी ईद पर कबीर खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हुई थी जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी और मुन्नी के साथ सलमान खान… ये कनेक्शन लोगों को खूब पसंद आया था. अब ‘ट्यूबलाइट’ देखकर लगता है कि उसी वक्त कबीर खान को फिर से इसी फॉर्मूले को आजमाने का आइडिया आया होगा. लेकिन इस बार ना सलमान खान का स्टारडम चल पाया है और ना ही युद्ध का प्लॉट. यहां पढ़ें पूरा रिव्यू…