एक्सप्लोरर
Advertisement
'ट्यूबलाइट' होगी ओम पुरी की आखिरी फिल्म, डायरेक्टर कबीर खान ने पोस्ट की शूटिंग की तस्वीर
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. कल सुबह अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 66 साल के थे. सलमान खान स्टारर बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में भी ओम पुरी नजर आने वाले हैं और यही उनकी आखिरी फिल्म होगी जिसकी कुछ दिनों पहले तक उन्होंने शूटिंग की है.
ओम पुरी के मौत की खबर सुनते ही ट्यूबलाइट के डायरेक्टर कबीर खान ने दुख जताया. बाद में इस फिल्म की कुछ एक तस्वीर भी कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा- खुद़ाहाफिज़ ओम साहब!
कबीर खान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘ओम जी कुछ दिनों पहले तक आप हमारे साथ फिल्म के सेट पर हंसा करते थे. हमने फिल्म इंडस्ट्री का एक महान अभिनेता खो दिया है.’ कबीर खान ने ये भी लिखा है, ‘आप जो सेट पर हर रोज मुझे गले लगाते थे मैं उसे बहुत मिस करूंगा. ख़ुदाहाफिज़ सर!’ सलमान खान ने भी ट्वीट कर ओम पुरी की मौत पर दुख जताया है. सलमान ने ओम पुरी के साथ अपनी फोटो ट्वीट कर कहा, ‘बेहद दुखद. हमने एक बेहद प्रतिष्ठित अभिनेता को खो दिया. RIP ओम पुरी जी. लमान ने ओम पुरी का एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें वह कह रहे हैं, ‘मेरा शोक संदेश आपलोग जब दिखाएंगे ना…उसमें ये सीन जरूर होगा.’ 30 सेकेंड के इस वीडियो में वे आगे कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘ओए चुप ओए अर्जुन सिंह, ओए द्रौपदी तेरे अकेले की नहीं है. हम सब शेयर होल्डर हैं.’ आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में भी ओम पुरी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा सलमान खान और ओमपुरी ने ‘दबंग’, ‘लंदन ड्रीम्स’, ‘वांटेड’, ‘बाबुल’, ‘क्योंकि’ और ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है. यह भी पढ़ें- ओम पुरी के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन समेत पहुंचे तमाम बॉलीवुड दिग्गज! मौत को 'भांप' गए थे ओम पुरी, कर दी थी 'भविष्यवाणी'! पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ओम पुरी के निधन पर जताया शोक PICS: ओम पुरी का पार्थिव शरीर देखते ही फफक-फफक कर रो पड़ीं उनकी Ex-Wife नंदिता पुरी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion