एक्सप्लोरर
Advertisement
पाकिस्तान में सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' की रिलीज को लेकर आ गया है ऑफिशियल बयान, जानें
मुंबई: पाकिस्तान में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' की रिलीज को लेकर असमंजस बरकरार है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान में इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है. कल से ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान में ये फिल्म रिलीज नहीं होगी. इसे लेकर अब सलमान खान फिल्म्स ने बयान जारी किया है.
सलमान खान फिल्मस के सीओओ अमर बुटाला ने कहा, 'हमारा प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज करना चाहता है. पाकिस्तान में भी सलमान खान की बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है. उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बाद वहां काफी पॉजिटिव मैसेज गया. हम पाकिस्तान में इस फिल्म को भी रिलीज करना चाहते हैं और आगे भी प्रयास करते रहेंगे लेकिन अगर उन्होंने ना रिलीज करने का फैसला लिया है तो हम इसका सम्मान करते हैं.'
ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान में ईद के मौके पर दो और फिल्में 'यलगार' और 'शोर शराबा' रिलीज होने वाली हैं. अगर सलमान खान की ये फिल्म वहां रिलीज होती है तो इसका बड़ा असर उन फिल्मों की कमाई पर पड़ेगा. गौरतलब है कि ‘ट्यूबलाइट’ की कहानी 1962 में हुई भारत-चीन की लड़ाई के इर्द-गिर्द है. इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. आपको बता दें कि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर सिल्वर स्क्रिन पर रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion