सलमान खान फिल्मस के सीओओ अमर बुटाला ने कहा, 'हमारा प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज करना चाहता है. पाकिस्तान में भी सलमान खान की बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है. उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बाद वहां काफी पॉजिटिव मैसेज गया. हम पाकिस्तान में इस फिल्म को भी रिलीज करना चाहते हैं और आगे भी प्रयास करते रहेंगे लेकिन अगर उन्होंने ना रिलीज करने का फैसला लिया है तो हम इसका सम्मान करते हैं.'
ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान में ईद के मौके पर दो और फिल्में 'यलगार' और 'शोर शराबा' रिलीज होने वाली हैं. अगर सलमान खान की ये फिल्म वहां रिलीज होती है तो इसका बड़ा असर उन फिल्मों की कमाई पर पड़ेगा.
गौरतलब है कि ‘ट्यूबलाइट’ की कहानी 1962 में हुई भारत-चीन की लड़ाई के इर्द-गिर्द है. इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. आपको बता दें कि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर सिल्वर स्क्रिन पर रिलीज होगी.