नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान कान का आज दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में सलमान खान चेक शर्ट और हाफ स्लीव स्वेटर पहने  हुए दिख रहे हैं और उनके गले में जूता लटका हुआ है. सलमान खान सैल्यूट कर रहे हैं. इस पोस्टर में नीचे युद्ध का सीन देखने को मिला है. पोस्टर पर लिखा हुआ है- क्या आपको यकीन है?

खबरें हैं कि ये फिल्म 1962 के इंडो-चाइना युद्ध पर आधारित है और ऐसा पोस्टर देखकर भी  पता चल रहा है. आपको बता दें कि कल भी इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें सलमान खान का चेहरा नहीं नज़र आ रहा था.



दो दिन पहले ही इस फिल्म की एक वीडियो भी रिलीज की गई. फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने ट्वीट कर 13 सेकेंड के इस वीडियो को जारी किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ईद मनाओ ट्यूबलाइट के साथ.’



बता दें कि ये फिल्म इस साल ईंद पर रिलीज होने वाली है. सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग कुछ  समय पहले ही पूरी की है. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों ‘एक था टाइगर’ और बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं.





इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट चीनी एक्ट्रेस झू झू नजर आएंगी.  इन दिनों सलमान खान अली अब्बास जाफर की ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.