रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही इंटरनेट पर वायरल हुआ 'ट्यूबलाइट' का टीजर, क्या आपने देखा?
![रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही इंटरनेट पर वायरल हुआ 'ट्यूबलाइट' का टीजर, क्या आपने देखा? Tubelight Teaser Going Viral On Internet रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही इंटरनेट पर वायरल हुआ 'ट्यूबलाइट' का टीजर, क्या आपने देखा?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/05182919/Salman-Khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर इसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. सिर्फ यूट्यूब पर ही 24 घंटे के भीतर टीजर को तकरीबन 60 लाख बार देखा जा चुका है. वहीं सलमान के फेसबुक पेज से इसे 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्यूबलाइट के फेसबुक पेज पर भी फिल्म के टीजर को 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वहीं सलमान खान और ट्यूबलाइट के फेसबुक पेज से इसे तकरीबन 80 हजार लोगों ने शेयर भी किया है. बता दें कि इस फिल्म की कहानी 1962 में हुई भारत-चीन की लड़ाई के इर्द-गिर्द है.
टीज़र में सलमान खान एक दब्बू किस्म के लड़के के किरदार में नजर आ रहे हैं. जो बेहद सीधे और मासूम दिख रहे हैं. सोहेल खान एक सीन में फौजी की वर्दी में नजर आते हैं औऱ सलमान खान उनसे लिपट कर रोते हैं. टीजर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म में इमोशन की भरमार होने वाली है.
सलमान और सोहेल के साथ लीड रोल में हैं चाइनीज एक्ट्रेस झू झू
फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, सोहेल खान और चाइनीज एक्ट्रेस झू झू लीड रोल में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर सलमा खान और सलमान खान हैं.
इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही पूरी की है. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. आपको बता दें कि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर 23 जून को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.
यहां यूट्यूब पर देखें फिल्म का टीजर-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)