Richest Female Singer: सुनिधि चौहान, नेहा कक्कड़ और श्रेया घोषाल देश की सबसे पॉपुलर फीमेल सिंगर्स हैं. इनकी जादुई आवाज के देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करोड़ों फैंस हैं और इसी के साथ ये फीमेल सिंगर्स खूब स्टारडम भी एंजॉय करती हैं. लेकिन जब सबसे अमीर फीमेल सिंगर की बात आती है, तो इस मामले में कोई और बाजी मार ले गई है. जी हां देश की सबसे अमीर फीमेल सिंगर ना तो सुनिधि हैं ना ही श्रेया और ना नेहा कक्कड़ तो आखिर इस लिस्ट में कौन सी गायिका है सबसे आगे? चलिए यहां जानते हैं.
कौन है देश की सबसे अमीर फीमेल सिंगर?
देश की सबसे अमीर फीमेल सिंगर की लिस्ट में सबसे आगे तुलसी कुमार का नाम है. 34 साल की तुलसी एक बेहज सक्सेसफुल सिंगर हैं उन्होंने अपने अब कर के करियर में तमाम हिट गाने दिए हैं. तुलसी ने वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई के तुम जो आए जैसे गानों को आवाज दी है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुलसी कुमार की टोटल नेटवर्थ 200 करोड़ रुपये आंकी गई है.
तुलसी कुमार की वेल्थ का क्या है सोर्स?
तुलसी कुमार बॉलीवुड प्रोड्यूसर भूषण कुमार की बहन हैं. उनके पिता दिवंगत गायक और टी-सीरीज़ के मालिक गुलशन कुमार दुआ थे. तुलसी का जन्म 15 मार्च 1986 को हुआ था और उन्होंने बिजनेसमैन हितेश रल्हन से शादी की है. उन्होंने 2009 में एल्बम लव हो जाए से संगीत की दुनिया में डेब्यू किया था. बता दें कि तुलसी कुमार की वेल्थ का सबसे बड़ा सोर्स उनका सफल फैमिली बिजनेस है. टी-सीरीज़ के फाउंडर दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी होने के नाते, तुलसी की कंपनी में हिस्सेदारी है, जिससे उन्हें अपनी ज्यादातर संपत्ति मिलती है.
बता दें कि तुलसी कुमार ने 2017 में बेस्ट फीमेल सिंगर कैटेगिरी में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) जीता था. उन्हें फिल्म एयरलिफ्ट के गाने ‘सोच ना सके’ के लिए पुरस्कार दिया गया था.
श्रेया, सुनिधि और नेहा की कितनी है नेटवर्थ?
इसी के साथ ये भी बता दें कि श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान और नेहा कक्कड़ की भी काफी प्रॉपर्टी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेया घोषाल की नेटवर्थ लगभग 180 से 185 करोड़ रुपये है. वहीं सुनिधि चौहान की कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जबकि नेहा कक्कड़ की कुल नेट वर्थ लगभग 40 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ये भी पढ़ें: 20 करोड़ का नीलम-डायमंड नेकलेस पहन होप गाला के इवेंट में शामिल हुईं आलिया भट्ट, वाइन गाउन में लगीं गजब की खूबसूरत