Tumbbad Re-Release Collection: एक्टर-प्रोड्यूसर सोहम शाह की फिल्म 'तुंबाड़' ने बॉक्स ऑफिस पर 13.44 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म को री-रिलीज करने के बाद फिल्म की ये कमाई इसके ओरिजनल रिलीज के समय हुई कमाई को पार कर चुकी है. 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई 'तुंबाड़' एक क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म थी, जिसे सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था.


इतना कमाया 'तुंबाड़' ने


राही अनिल बर्वे के डायरेक्शन में बनी फिल्म को तब क्रिटिक्स का प्यार तो मिला था, लेकिन दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया था. देर आए लेकिन दुरुस्त आए वाली बात यहां पर लागू होती है, क्योंकि फिल्म को फिर से रिलीज करने के बाद इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल है.


फैंस की डिमांड पर इसे पिछले हफ्ते ही थिएटर्स में फिर से लाया गया है. फिल्म ने कल यानी गुरुवार को 1 करोड़ 33 लाख का बिजनेस किया था और इसे मिलाकर फिल्म ने 7 दिनों में 13 करोड़ 44 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. इस बात की जानकारी सोहम शाह फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी गई है. 


क्या लिखा गया है पोस्ट में?
फिल्म की कमाई के आंकड़ों से जुड़ा पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ''आपके लगातार बढ़ते प्यार से हम रोमांचित हैं.'' 






'तुंबाड़' ने ओरिजनल रिलीज कलेक्शन को छोड़ा पीछे
हिंदुस्तान टाइम्स ने बॉक्स ऑफिस इंडिया के हवाले से लिखा है कि फिल्म ने साल 2018 में 12 करोड़ 44 लाख का कलेक्शन किया था. इस हिसाब से फिल्म ने पिछले कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. 


तुंबाड़ की कहानी
तुंबाड़ की कहानी लालच और जुनून की है. जिसमें विनायक राव नाम का एक शख्स खजाने की तलाश में दुष्ट हस्तर के सामने चला जाता है. हाल में ही पीटीआई के एक इंटरव्यू में सोहम ने कहा था कि जब फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी तब ये दर्शकों तक 'ठीक से' नहीं पहुंच पाई थी.


उन्होंने ये भी बताया कि लोग मुझसे 'तुम्बाड़ 2' के बारे में पूछते हैं कि मैं इसे कब ला रहा हूं. बता दें कि हाल में ही सोहम शाह ने फिल्म के सेकेंड पार्ट की घोषणा भी की है.


यह भी पढें: रिलीज से पहले Kamal Haasan की Thug Life ने की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई, इस मामले में बनाया रिकॉर्ड