प्री-पोन हुई 'तुम्हारी सुलू' की डेट, अब 17 नवंबर को होगी रिलीज
फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान में नई रिलीज की तारीख घोषित की है.
![प्री-पोन हुई 'तुम्हारी सुलू' की डेट, अब 17 नवंबर को होगी रिलीज Tumhari Sulu Release Preponed To November 17 प्री-पोन हुई 'तुम्हारी सुलू' की डेट, अब 17 नवंबर को होगी रिलीज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/12080900/Tumhari-Sulu-motion-poster.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: विद्या बालन-अभिनीत 'तुम्हारी सुलू' अब 17 नवंबर को रिलीज होगी. इसे प्रस्तावित तारीख से एक सप्ताह पहले रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान में नई रिलीज की तारीख घोषित की.
विज्ञापन फिल्म निर्माता सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित 'तुम्हारी सुलू' को जीवन के एक टुकड़े पर हास्य-नाटक के रूप में वर्णित किया गया है.
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर और शांति शिवराम ने किया है, जबकि फिल्म में मानव कौल, नेहा धूपिया और आर जे मलिस्का सहायक भूमिकाओं में होंगे.
विद्या फिल्म को लेकर उत्साहित हैं, और हाल ही में एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, "सुलू कोई ऐसा व्यक्ति है जो दूसरे क्या सोचते हैं उसकी परवाह नहीं करता है. वह केवल परवाह करती है कि वह क्या चाहती है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)