नई दिल्ली: आज सिनेमाघरों में आज अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' रिलीज हो गई है. इस फिल्म में विद्या बालन एक मध्यमवर्गीय परिवार में रहने वाली गृहणी सुलोचना यानि सुलु का किरदार निभा रही हैं जिसे रेडियो शो सुनना पसंद है. सुलु रेडियो शो पर आने वाले कई सारे कॉन्टेस्ट भी जीत लेती है. फिर अचानकर उस एक दिन आरजे बनने का मौका मिलता है और वो लोगों का दिल जीत लेती है. इस फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है. डायरेक्शन में त्रिवेणी पहली बार हाथ आजमा रहे हैं. इस फिल्म से विद्या सहित उनके फैंस को बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि बॉबी जासूस’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘कहानी 2’ और ‘बेगम ज़ान’ जैसी उनकी पिछली फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया है. साथ ही ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कारोबार नहीं कर पाईं. समीक्षकों ने तो इस फिल्म की तारीफ की है और अच्छी रेटिंग भी दी है  लेकिन देखना ये होगा कि सुलु दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं.


अब आपको बताते हैं कि इस फिल्म को समीक्षकों ने क्या रेटिंग दी है और कैसा बताया है.



अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की जानी मानी समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने इस फिल्म को शानदार बताते हुए तीन स्टार दिया है. उन्होंने बताया है कि बीच में कहीं-कहीं ये फिल्म खींची हुई लगती, फिल्म में कई बाते दोहराई भी गई हैं और ड्रामा भी बहुत है लेकिन विद्या बालन की दमदार एक्टिंग की बदौलत सुलु दिल जीत लेती है.


इंटरटेनमेंट की जानी मानी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ ने इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए Must Watch बताया है. इस फिल्म को फनी, इंटरटेनिंग बताते हुए रिव्यू में लिखा है, ''विद्या की इस बात के लिए तारीफ करनी होगी कि उन्होंने एक हाउसवाइफ के किरदार से लेकर रेडियो जॉकी तक के ट्रांसफॉर्मेशन में हर जगह दर्शकों को प्रभावित किया है. विद्या बालन ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि वो अपने कंधों पर किसी भी फिल्म को हिट कराने की ताकत रखती हैं. सुलु के पति की भूमिका में मानव कौल का भी एक नया अवतार लोगों के सामने ये फिल्म पेश करती है. विद्या बालन के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने वाली है. समय-समय पर उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग आपको गुदगुदाने में कामयाब रहती है.''



एनडीटीवी हिंदी की वेबसाइट ने भी इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए लिखा है, ''आमतौर पर आजकल फिल्मों में सपनों के पीछे भागना, ढेर सारा त्याग दिखाया जाता है, लेकिन सुलु का किरदार ऐसा नहीं है. सुलु कुछ करना चाहती है लेकिन उसके पीछे दीवानी नहीं है. सुलु की सोच है कि होगा तो ठीक वरना कुछ और कर लेंगे. यही वजह है कि किरदार अपना सा लगता है. इस फिल्‍म में पति-पत्नी के बीच के रिश्तों को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है. विद्या बालन ने सुलु के किरदार में जान डाली है. उनके पति की भूमिका में मानव कॉल भी जमे हैं.''


अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने इस फिल्म को 2.5 स्टार देते हुए लिखा है कि विद्या बालन इस फिल्म में आरजे के रोल में मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसा मैजिक क्रिएट करने में तो सफल हो गई हैं लेकिन लचर स्क्रिप्ट के चलते ये फिल्म प्रभावित नहीं कर पाती है.


हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स ने अपनी वेबसाइट पर इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, '''तुम्हारी सुलु' एक ऐसी फिल्म है जिसका आप पूरे परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं. अगर विद्या के फैन हैं और उनकी दमदार ऐक्टिंग देखना चाहते हैं तो फिल्म को जरूर देखें. जिस तरह से सुलु और उसका परिवार परेशानियों से जूझता है उस तरह से इस फिल्म से शहरी जनता अपने आपको रीलेट कर पाएगी क्योंकि शहरी जनता भी अपनी जिंदगी में परेशानियों से जूझते हुए बेहतर जिंदगी के लिए अपने सपने नहीं छोड़ती.''


सबके रिव्यू को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म आपको इंटरटेन करेगी. समीक्षकों ने भी इसे अच्छी रेटिंग दी है और देखने लायक बताया है. तो आप इस वीकेंड फैमिली के साथ ये फिल्म देख सकते हैं.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-